क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather: सीकर में -1.8 डिग्री पहुंचा पारा, इन स्थानों पर हो सकती है बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर भारत में तापमान में बेशक पहले के मुकाबले बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन शीत लहर अब भी जारी है। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजस्थान के अधिकतर हिस्से सर्दी की चपेट में हैं। यहां अनेक स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात माउंट आबू में तापामान -3.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सीकर के फतहपुर में तापमान -1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

इन स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान

इन स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को बारिश होने की आशंका है। 13 जनवरी को पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा है।

बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम?

बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम?

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बिहार, झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री और राजस्थान, दिल्ली, बिहार और झारखंड में 2-3 डिग्री तक गिर गया। उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में पाला देखा गया। हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई।

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के भागों में अगले 24 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है। देश के पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, लेकिन उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में मामूली वृद्धि होगी। पश्चिम और दक्षिण पंजाब के कई हिस्सों, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की संभावना है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में रहेगा।

कोलकाता में आज मंच साझा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जीकोलकाता में आज मंच साझा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी

Comments
English summary
know about the weather forecast of different states of country, delhi ncr by IMD and Skymate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X