क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रामायण' में वानर से लेकर प्रजा तक दर्जनों किरदार निभाए, आखिर कौन है ये अभिनेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण, महाभारत जैसे 90 के दशक के सीरियल प्रसारित हो रहे हैं। वहीं अगर रामायण सीरियल की बात करें तो इस वक्त ये बहुच चर्चा में है और अच्छी खासी टीआरपी भी बटोर रहा है। शो के साथ-साथ इसमें काम करने वाले कलाकारों की भी खूब चर्चा हो रही है। चाहे राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, ये कलाकार भी सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों से जुड़ रहे हैं।

लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं

लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं

इस बीच शो में काम करने वाले एक ऐसे किरदार पर भी लोगों की नजर पड़ी, जिसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता है। हैरानी की बात ये है कि इस कलाकार ने सीरियल में एक दो नहीं बल्कि कई भूमिकाएं निभाई हैं। अब लोग सोशल मीडिया पर कलाकार की तस्वीरें पोस्ट कर इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जिस खोए हुए कलाकार की तलाश की जा रही है, उन्होंने सीरियल में दर्जनों किरदार निभाए हैं। जिसके चलते उनके फैंस की संख्या काफी बढ़ गई है।

रामायण का कमल हासन बोल रहे हैं लोग

रामायण का कमल हासन बोल रहे हैं लोग

इस कलाकार की अलग-अलग किरदार निभाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें रामायण का कमल हासन तक बता रहे हैं। रामायण का ये मल्टी टेलेंटेड किरदार इस कदर सुर्खियों में है कि शकल मिलती जुलती होने के कारण कुछ लोग इन्हें कमल हासन तक कह रहे हैं। इन्होंने शो में वानर तक का किरदार निभाया है।

वानर से लेकर समुद्र देवता तक का किरदार निभाया

वानर से लेकर समुद्र देवता तक का किरदार निभाया

जानकारी के मुताबिक इस अंजान कलाकार ने रामायण सीरियल में वानर से लेकर समुद्र देवता, ऋषि मुनि, राक्षस और प्रजा का किरदार निभाया है। अभी तक के पांच एपिसोड्स में ये कलाकार हर एपिसोड में नजर आया है। अभी तक इस अभिनेता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है पर उम्मीद है जल्दी ही इनके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

'कृष्णा' में राक्षसी का किरदार

'कृष्णा' में राक्षसी का किरदार

इस अभिनेता ने सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि रामानंद सागर के सीरियल 'कृष्णा' में राक्षसी का किरदार भी निभाया है। इसके साथ ही मशहूर शो 'अलिफ लैला' में भी डाकू से लेकर जिन्न तक कई किरदार निभाए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस शख्स ने इतने सारे किरदार निभाए हैं, अगर ये चाहते तो भगवान राम का किरदार भी निभा सकते थे। ट्विटर पर रवि पारिख नाम के यूजर ने अरुण गोविल (राम का किरदार), दीपिका चिखलिया (सीता का किरदार) और सुनील लहरी (लक्षमण का किरदार) को टैग करते हुए इस कलाकार के बारे में पूछा।

ट्विटर पर लोगों ने किए ट्वीट

रवि ने ट्वीट किया, 'अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी नमस्ते, क्या आप बता सकते हैं कि इन एक्टर का नाम क्या है? इन्होंने रामायण, महाभारत, अलिफ लैला, श्री कृष्ण सहित कई नाटकों में दर्जनों रोल किए हैं। अगर आप जानते हैं तो प्लीज इनका नाम बताइए। इंटरनेट पर काफी खोजा लेकिन नहीं खोज सका।' इसपर कीर्तिश भट्ट नाम के यूजर ने कहा, 'जहां तक मेरा ख्याल है, दर्जन भर रोल तो इन्होंने सिर्फ रामायण में ही कर लिए होंगे।'

'हनुमान किसके लिए संजीवनी लाए थे', अब दूरदर्शन के ट्वीट पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा'हनुमान किसके लिए संजीवनी लाए थे', अब दूरदर्शन के ट्वीट पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा

Comments
English summary
know about the actor who played different roles in ramayan serial of doordarshan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X