क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद्म श्री सम्मानित डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मियों तक, जानिए अलग-अलग राज्यों में किसे मिलेगी वैक्सीन की पहली डोज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Vaccination start in India कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत की लड़ाई को आज से एक नई मजबूती मिलने जा रही है। दरअसल, भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुबह 10:30 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी राज्यों में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को टीका लगेगा और इसके लिए राज्य सरकारों ने लाभार्थियों का चयन बहुत दिन पहले ही कर लिया है।

corona vaccine

पूरे देश में 3 हजार से ज्यादा सेंटर पर लगेगा टीका

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 3006 सेंटर पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा। हर सेंटर पर एक दिन में 100 लाभार्थियों को ही टीका लगाया जाएगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं हर राज्य में वैक्सीन का पहला टीका किस शख्स को दिया जाएगा।

नोएडा में सांसद महेश शर्मा को लगेगा पहला टीका

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक सभा सांसद महेश शर्मा को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान महेश शर्मा ने "फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ता" के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। महेश शर्मा MBBS डिग्री धारक हैं और वो पहले सांसद होंगे, जिन्हें वैक्सीन का पहला टीका लगेगा। वह सुबह 11 बजे कैलाश अस्पताल में वैक्सीन का टीका लगवाएंगे।

गुजरात में चिकित्सा अधीक्षक को लगेगा टीका

गुजरात में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। ऐसे में यहां भी अहमदाबाद और गांधीनगर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को वैक्सीन का पहला शॉट लगेगा।

दिल्ली में डॉक्टर और नर्स को लगेगा टीका

देश की राजधानी दिल्ली में भी सबसे पहले डॉक्टर, नर्स और सैनिटाइजेशन वर्कर की तिकड़ी को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। ये टीका अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में LNJP अस्पताल में लगाया जाएगा।

असम में पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टरों को लगेगा पहला टीका

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक, 12 डॉक्टर की एक टीम को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसमें श्रीमंत शंकरदेव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व कुलपति डॉ उमेश चंद्र सरमा भी शामिल हैं। टीका लगाए जाने वाले अन्य डॉक्टरों में पद्म श्री से सम्मानित सर्जन डॉ इलियास अली, साहित्य अकादमी के पुरस्कार विजेता और बारपेटा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ द्रुबज्योति बोरहा, जीएमसीएच के प्रिंसिपल अच्युत बैश्य और इसके अधीक्षक डॉ। अभिजीत शर्मा शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ और गोवा में सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका

छत्तीसगढ़ में 53 साल की महिला सफाईकर्मी को सबसे पहले वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वहीं गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भी सफाईकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

राजस्थान में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगेगा पहला टीका

राजस्थान में सबसे पहले वैक्सीन का टीका सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया जाएगा। कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी ने कहा है कि उन्हें वैक्सीन का टीका लगवाने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिक परीक्षण के बाद कड़ी ट्रायल प्रक्रिया से गुजरने के बाद टीके के रूप में सामने आया है। बता दें कि सुधीर भंडारी को कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी।

एमपी में सिक्योरिटी गार्ड को लगेगा पहला टीका

मध्य प्रदेश में वैक्सीन का पहला डोज एक अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और एक अटेंडर को दिया जाएगा।

Comments
English summary
Know about state wise list of first beneficiaries of vaccination drive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X