क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कैसे उठाएं लाभ, पूरी जानकारी विस्तार से...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार लोगों के लिए वक्त-वक्त पर योजनाएं निकालती रहती हैं। इन योजनाओं का मकसद लोगों को राहत प्रदान करना होता है। उन्हें सहायता कर उनकी जीवन को सरल बनाना होता है। मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए ऐसी ही एक 9 मई 2015 को शुरू की, जो लोगों के जीवन को सरल बनाती है। मुश्किल वक्त में उनकी मदद करती है। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana PMJJBY) के बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को इस योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के जरिए सरकार लोगों को लाइफ इंश्योरेंस देकर उसके परिवार को बुरे वक्त में सहारा देती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जो 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्रदान करती है। अगर किसी कारणवश बीमा धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

<strong>पढ़ें-क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना, कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा और जरूरी शर्तें?</strong>पढ़ें-क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना, कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा और जरूरी शर्तें?

 क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है । ये एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नवीकरणीय समूह अवधि बीमा योजना है। जो लोगों को कम निवेश पर सुरक्षा देती है। इस जीवन बीमा योजना के तहत बीमा देने पर किसी मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं पड़ती। 18 से 50 साल तक के बीच का कई भी भारतीय नागरिक बीमा ले सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको अप नी जीवन बीमा पॉलिसी को 1 साल में नवीनीकरण करानी होती है। इस योजना के तहत बीमा धारक को अश्योर्ड अमाउंट 200,000 रुपए दी जाती है। अगर प्रीमियम की बात करें तो इस जीवन बीमा योजना के लिए आपको बेहद कम प्रीमियम राशि भरनी होगी। आप मात्र 330 रुपए, जिसमें सर्विस टैक्स अलग से जोड़े जाएंगे और 41 रुपए बैंकों की एडमिनिस्ट्रेटिव फीस वो भरना होगा।

 क्या है इस योजना की खासियत

क्या है इस योजना की खासियत

  • इस योजना की खासियत है कि इसे 18 से 50 साल के बीच तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
  • इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है।
  • इस योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
  • मात्र 330 रुपए के सालाना प्रीमियम पर आप 2 लाख तक की सुरक्षा पाते हैं।
  • आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से आपका इंश्योरेंस काम करता रहेगा। सबसे खास बात कि पॉलिसी भले ही आपके किसी भी तारीख को खरीदी हो, लेकिन पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।
 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको बेहद कम प्रीमियम पर आपकी लाइफ सिक्योर हो जाती है। मुश्किल वक्त के लिए आपके परिवार को सहारा मिल जाता है। इस योजना के तहत अगर कवर की अवधि के दौरान बीमा धारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2,00,000 रुपए की धनराशि दी जाती है। आप इस योजना को एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकते हैं। अगर आप लंबी अवधि का विकल्प चुनते हैं तो बैंक हर साल प्रीमियम की रकम को ऑटो डेबिट कर सकता है। आपको बता दें कि 14 मई 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 5.35 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंट्रोलमेंट करवाया गैय़ अब तक 1,02,849 लोगों ने क्लेम प्राप्त किया है।

 कहां मिलेगा फॉर्म

कहां मिलेगा फॉर्म

इस योजना की पेशकश भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के मामले में जिन बैंकों के उपभोक्ता इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे, उन्हें मास्टर अकाउंट होल्डर माना जाएगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको अलग-अलग भाषाओं में फॉर्म मिल जाएंगे। आप अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल जैसी कई भाषाओं में फॉर्म भर सकते हैं। आप http://www.jansuraksha.gov.in/FORMS-PMJJBY.aspx से फॉर्म डाउनलोड कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप 1800 180 1111 टोल फ्री नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं या फिर www.financialservices.gov.in पर क्लिक कर योजना से संबंधी जानकारी को विस्तार से पढ़ सकते हैं।

<strong>पढ़ें-जानें क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना और कितनी है सफल?</strong>पढ़ें-जानें क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना और कितनी है सफल?

Comments
English summary
Know all about Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana PMJJBY.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X