क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कियारा आडवाणी ने खोला राज, 'लस्ट स्टोरीज' में उनके वाइब्रेटर वाले सीन पर क्‍या था उनकी दादी का रिएक्शन

Google Oneindia News

मुंबई। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' से हिट होने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर चर्चा में हैं। शाहिद कपूर के साथ वो इस फिल्‍म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। हल ही में कियारा एक चैट शो में पहुंची थीं। यहां उन्होंने एक बार फिर 'लस्ट स्टोरीज' में अपने बायब्रेटर सीन का जिक्र किया। उन्‍होंने बताया कि इस सीन को देखकर उनकी दादी का क्‍या रिएक्‍शन था। कियारा ने बताया कि इस सीन को देखने के बाद मेरी दादी के चेहरे पर बिल्‍कुल शून्‍य भाव था। कियारा ने बताया कि उस दौरान मैं सोच रही थी की दादी को यह अच्छ लग रहा है कि नहीं? इसके बाद मैंने अपनी मां को मैसेज कर दादी को सीन समझाने के लिए कहा।''

कियारा ने बताया सीन का रिएक्‍शन

कियारा ने बताया सीन का रिएक्‍शन

कियारा ने बताया, ''मेरी दादी मेरे साथ रहने के लिए आई थीं। उसी दौरान नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज रिलीज हुई। बेशक मैंने इसे देखा था और मेरे पैरेंट्स भी इसे देख चुके थे। सभी को यह काफी पसंद आया। मेरे पैरेंट्स ऑर्गेज्म वाले सीन को लेकर काफी बेफिक्र थे। जब मैंने फिल्म के लिए हां कहा था तो तभी उन्हें सबकुछ पता था।'' कियारा आगे कहती हैं, "मेरी दादी एंग्लो इंडियन है इसलिए वो कुछ बातें समझ नहीं पाईं। वह फिल्म के नीचे दिख रहे सब टाइटल्स को पढ रही थीं। हर कोई हंस रहा था। मुझे लोगों से ढेर सारी प्रतिक्रिया मिल रही थी। जब मेरी दादी सीरीज देख रही थीं तो उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था। दादी ने लस्ट स्टोरीज को देखते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उस दौरान मैं सोच रही थी की दादी को यह अच्छ लग रहा है या नहीं? फिर मैंने अपनी मां को मैसेज कर दादी को सीन समझाने के लिए बोला।"

वर्कफ्रंट पर कियारा आडवाणी

वर्कफ्रंट पर कियारा आडवाणी

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कियारा के साथ शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। यह तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है।

कियारा आडवाणी के बारे में

कियारा आडवाणी के बारे में

कियारा अडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम जगदीप आडवानी है। कियारा अडवाणी ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई से पूरी की है। उन्होंने एक्टिंग की बारीकियों का प्रशक्षिण अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से सीखी है। कियारा एक गैर फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं, उनके पिताजी ने उन्हें इसमें करियर बनाने की इजाजत फिल्म 3 इडियटस देखने के बाद दी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म फगली से डेब्यू किया था।

Read Also- 'टॉय गन' के बल पर 100 से अधिक कार चुराने वाला गिरफ्तार, प्‍लास्टिक सर्जरी करा बदल लेता था हुलियाRead Also- 'टॉय गन' के बल पर 100 से अधिक कार चुराने वाला गिरफ्तार, प्‍लास्टिक सर्जरी करा बदल लेता था हुलिया

Comments
English summary
Kiara Advani reveals how her grandmother reacted to her bold scene in Lust Stories.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X