क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खुद कमाओ घर चलाओ': जिन्होंने कोरोना काल में गंवाई नौकरी, सोनू सूद उन सभी को गिफ्ट करेंगे ई-रिक्शा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। महामारी के प्रसार पर काबू पाने के लिए भारत में लगाए गए लॉकडाउन से देश में कई लोगों की नौकरी छिन गई। कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है जिन्होंने कोरोना के चलते अपनी नौकरी गंवा दी है। सोनू ने अब गरीब लोगों की आजीविका चलाने के लिए 'खुद कमाओ घर चलाओ' योजना की शुरुआत की है।

सोनू ने शुरू किया 'खुद कमाओ घर चलाओ' अभियान

सोनू ने शुरू किया 'खुद कमाओ घर चलाओ' अभियान

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में गरीब प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद आज भी अपने नेक कामों को लेकर चर्चा में हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी है जिससे उनके सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। सोनू सूद ने इस दिशा में भी लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश की है। हाल ही में उन्होंने प्रवासी रोजगार एप भी लॉन्च किया था, लेकिन अब उन्होंने 'खुद कमाओ घर चलाओ' योजना शुरू की है।

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

सोनू सूद ने इस पहल की शुरुआत रविवार को अपने इंस्टाग्राम से की है। सोनू ने एक पोस्ट में कहा कि कोरोना काल में मुझे जो प्यार मिला है उसने मुझे गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया है। सोनू ने बताया कि उनके इस अभियान के तहत वह उन लोगों को ई-रिक्शा देंगे, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खोई है। 47 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा कि आज वह 'खुद कमाओ घर चलाओ' पहल की शुरुआत कर रहे हैं।

लोगों को अपने पैरों पर फिर खड़ा होने में मिलेगी मदद

लोगों को अपने पैरों पर फिर खड़ा होने में मिलेगी मदद

सोनू कहते हैं, 'पिछले कुछ दिनों से मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला है उसने मुझे उनके लिए हर समय मौजूद रहने के लिए प्ररित किया है। इसलिए मैं 'खुद कमाओ घर चालओ' योजना की शुरुआत कर रहा हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है आपूर्ति से ज्यादा लोगों को रोजगार देना जरूरी है, मुझे उम्मीद है कि ये अभियान लोगों को फिर से आत्मनिर्भन बनाने और अपने पैरों पर खड़ा होने में मददगार साबित होगा।'

पहले भी लॉन्च कर चुके हैं प्रवासी रोजगार ऐप

पहले भी लॉन्च कर चुके हैं प्रवासी रोजगार ऐप

बता दें कि कोरोना काल में बेरोजगारों की मदद के लिए इससे पहले भी सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से कोरोना महामारी के कारण अपनी नौकरी गंवाने वाले लोग फिर से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप में 50 हजार से अधिर रोजगार उपलब्ध हैं। यह ऐप रोजगार तलाश करने वाले लोगों को कई कंपनियों से जोड़ता है। इसके अलावा इसमें स्किल सुधार के लिए भी अलग प्रोग्राम है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों की मदद से जीता सबका दिला, अब एशिया के नंबर 1 सेलेब्रिटी बने सोनू सूद

Comments
English summary
khud kamaao ghar chalao initiative launch by Sonu Sood will gift e rickshaws who lost job in coronavirus era
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X