क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Khayyam no more: 'रेखा ने मेरी उमराव जान को हमेशा के लिए अमर कर दिया'

Google Oneindia News

मुंबई। भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का शनिवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया, वो 93 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे, मशहूर संगीतकार के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, खय्याम का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में उन्हें खय्याम के नाम से जाना जाता था।

खय्याम का 93 साल में निधन

खय्याम का 93 साल में निधन

खय्याम ने अपने करियर की शुरुआत 1947 में की थी। उन्हें 'कभी-कभी' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 'वो सुबह कभी तो आएगी', 'जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आंखें मुझमें', 'बुझा दिए हैं खुद अपने हाथों, 'ठहरिए होश में आ लूं', 'तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो', 'शामे गम की कसम', 'बहारों मेरा जीवन भी संवारो' जैसे अनेकों गीत में उन्होंने अपने संगीत से सबका दिल जीत लिया था।

यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन... यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन...

'उमराव जान' ने बदल दी जिंदगी

'उमराव जान' ने बदल दी जिंदगी

यूं तो ख्य्याम ने बहुत सारी फिल्मों में संगीत दिया है लेकिन उनके वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म 'उमराव जान' खय्याम के करियर के साथ ही आशा भोंसले और अभिनेत्री रेखा के करियर के लिए भी बेहद अहम फिल्म थी, इस फिल्म के लिए ख्य्याम सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे तो वहीं बहुमुखी प्रतिभा की धनी रेखा ने इस फिल्म से खुद को फिल्मी कैनवस पर बेहतरीन अदाकारा साबित किया था, जिसमें नजाकत भी थी, अदायगी और खूबसूरती भी थी, रेखा को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था।

'रेखा ने मेरे संगीत में जान डाल दी'

'रेखा ने मेरे संगीत में जान डाल दी'

ख़य्याम कहते हैं, रेखा ने मेरे संगीत में जान डाल दी, उनके अभिनय को देखकर लगता है कि रेखा पिछले जन्म में उमराव जान ही थी, रेखा और खय्याम साहब का रिश्ता गुरू और शिष्या का ही रहा, रेखा अक्सर अपने इंटरव्यू में खय्याम के लिए उस्ताद शब्द प्रयोग करती हैं। एक फिल्म अवार्ड फंक्शन में खय्याम ने जब ये कहा कि रेखा ना होती तो उमराव जान का संगीत कभी हिट नहीं होता तो खुशी से रेखा की आंखें छलक उठी थीं।

पीएम मोदी ने भी खय्याम के निधन पर जताया शोक

खय्याम के जाने से इस वक्त पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है, पीएम मोदी ने भी दिग्गज संगीतकार खय्याम के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा उनके निधन पर अंग्रेजी में भी ट्वीट किया।

यह पढ़ें: 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में ईडी ने CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तारयह पढ़ें: 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में ईडी ने CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार

Comments
English summary
Veteran music composer Khayyam of 'Umrao Jaan', 'Kabhi Kabhie' and 'Noorie' fame, passed away on Monday evening. Read some interesting facts about his Classic Film Umrao Jaan and Rekha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X