क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मन की बात में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

मन की बात में पीएम मोदी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी, बोले रमजान का महीना पवित्र महीना है, लोग इसे पवित्र भाव से मना रहे हैं।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 33वीं मन की बात के जरिए देश से बात की, इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि 25 जून को देश में आपात काल लागू किया गया था, वह देश के इतिहास में काली रात है।

narendra modi

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के मुख्य अंश

  • ओलंपिक में हर किसी को सपने संजोने चाहिए।
  • अगर हमारे परिवार में बच्चों को खेल में रुचि है तो उन्हें अवसर देना चाहिए।
  • खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी है, खेल का महत्व बहुत है, देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
  • हाल ही में किदांबी ने इंडोनेशिया ओपन जीतकर देश का मान बढ़ाया, मैं उन्हें बधाई देता हूं।
  • इन दिनों खेल में भी हमारी युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है, पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी युवा पीढ़ि को इसमे अपना भविष्य दिख रहा है।
  • 19 जून को मार्स मिशन को 1000 दिन पूरे हो गए हैं, इसके बाद भी यह मिशन काम कर रहा है, तस्वीरें भेज रहा है, जानकारियां दे रहा है। यह अपनी आयु से भी अधिक काम कर रहा है।
  • इसरो ने सबसे वजनदार सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है।
  • नैनो सैटेलाइट अभियान में भारत ने शानदार उपलब्धि हासिल की है, इससे खेती के क्षेत्र में काफी मदद मिल रही है।
  • ई जेम में जो भी रजिस्टर कराते हैं, वहां बिचौलिए नहीं होते हैं, यहां लोगों को बेहतर दाम में उत्पाद मिलते हैं
  • जेम में आए आवेदन को विजिट करना सरकारी ऑफिसों के लिए अनिवार्य है।
  • उन्होंने मुद्रा योजना से बैंक से पैसा लिया, उन्होंने ई जेम में खुद को रजिस्टर कराया और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया।
  • मुझे जो चिट्ठियां आती है, उसे मैं पढ़ता हूं, मुझे तमिलनाडु के मदुरई से अरुण ने एक चिट्ठी भेजी है।
  • मैं यह तो नहीं कह सकता कि अगर लोग गुलदस्ता दें तो मैं मना कर दूं, लोग इसकी आलोचना करेंगे, लेकिन समय के साथ यह बदलेगा।
  • मैंने उस रूमाल को छूकर देखा था, यह अनुभव अलग है।
  • जब मैं लंदन गया था तो क्वीन एलिजाबेथ ने मुझे भोजन कराया, बाद में उन्होंने मुझे बड़ी ही आदर के साथ छोटा सा खादी का धागे से बुना हुआ रुमाल दिखाया था। उन्होंने बताया कि यह रुमाल मुझे महात्मा गांधी ने दिया था।
  • गुलदस्ते की आयु बहुत कम होती है, लेकिन किताब की आयु बहुत होती है, अगर खादी की रुमाल दी जाए तो लोगों को रोजगार भी मिलता है।
  • देश के जवानों ने भी योग किया, ड्यूटि के साथ योग को भी अपना हिस्सा बना लिया है।
  • लखनऊ में पहली बार मुझे बारिश में योग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
  • गुजरात के अहमदाबाद में 50 हजार लोगों ने एक साथ योग करके रिकॉर्ड बना दिया ।
  • इस बार फिर से योग ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।
  • यूएन के स्टाफ ने भी भी योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • सिंगापुर में सप्ताह भर का अभियान चलाया गया, 70 जगहों पर योग को मनाया गया।
  • दुनियाभर में योग को हर्षोल्लास से मनाया गया।
  • न्याय व्यवस्था आपात काल की भयावह छाया से बच नहीं पाई है।
  • 25 जून की काली रात को कोई भुला नहीं सकता है, लोगों की आवाज को दबा दिया गया था ।
  • लोकतंत्र को आघात पहुंचाने वाली बातों को स्मरण करना होता है।
  • 25 जून को लोकतंत्र के इतिहास में प्रकाश त्रिपाठी ने काला दिन बताया है।
  • जनता जनार्दन और प्रशासन ने इस लक्ष्य को पूरा किया, 71 गांव एक हो गए, मैं प्रशासन के अधिकारियों, गांव के लोगों को बधाई देता हू्ं।
  • आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में लोगों ने 10 मार्च सुबह 6 बजे से 14 मार्च 10 बजे तक 100 घंटो में 10 हजार घरेलू शौचालय बनाने का लक्ष्य लिया गया।
  • आज स्वच्छता सरकारी कार्यक्रम नहीं है, यह जनसमाज का एक आंदोलन बन चुका है।
  • सिक्किम, केरल और हिमाचल को पहले ही खुले में शौंच से मुक्त किया जा चुका है।
  • इसी हफ्ते उत्तराखंड और हरियाणा भी खुले में शौंच से मुक्त हो गए हैं, मैं प्रशासन को इसकी बधाई देता हूं।
  • रमजान महीना खुशियां बांटने का महीना है
  • ईद केअवसर पर मेरी तरह से सबको शुभकामनाएं
  • रमजान का पवित्र महीना है, सब लोग पवित्र भाव से मना रहे हैं।
  • भगवान जगन्नाथ की यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।
  • बारिश का आगमन हमारी मनस्थिति को बदल देता है
Comments
English summary
PM Modi address nation on 33rd Man ki Baat , greets the nation on the Eid.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X