क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा, केंद्र और उत्तर प्रदेश में 50 साल तक राज करेगी, बोले डिप्टी सीएम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि अगले 50 वर्षों तक कोई भी राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को केंद्र या फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर नहीं कर सकता है। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जीत दर्ज की उसके एक महीने बाद केशव प्रसाद मौर्या ने यह भी दावा किया है कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के भीतर सपा, बसपा और कांग्रेस का की वापसी की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि यूपी में आने वाले 50 वर्षों में मैं सपा, बसपा या कांग्रेस सहित किसी भी दल को सत्ता में आते नहीं देख रहा।

अगले 50 भाजपो को कोई नहीं हरा सकता

अगले 50 भाजपो को कोई नहीं हरा सकता

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगले 50 वर्षों में कोई भी भाजपा को केंद्र या फिर प्रदेश की सत्ता से बाहर निकालने में सक्षम नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी पिछले वर्ष 2018 में यही दावा किया था। अमित शाह ने पिछले वर्ष सितंबर माह में कहा था कि अगर 2019 में भाजपा जीतती है तो उसे आने वाले 50 वर्षों में कोई भी सत्ता से बाहर नहीं कर पाएगा। उस वक्त बतौर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही थी।

शाह ने भी किया था दावा

शाह ने भी किया था दावा

ना सिर्फ अमित शाह बल्कि भाजपा के महासचिव राम माधव भी इसी तरह का दावा कर चुके हैं। केशव प्रसाद मौर्या ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी मे आने वाले उपचुनाव के लिए वह अपनी कमर कस लें। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में जो जिम्मेदारी आपके कंधों पर थी, वही जिम्मेदारी इस बार भी आपके उपर है, लिहाजा यूपी में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर आप सभी लोग अपनी कमर कस लीजिए और पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में लग जाइए।

अखिलेश अब सिर्फ यादवों के नेता

अखिलेश अब सिर्फ यादवों के नेता

पार्टी के कार्यक्रम में बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने कभी भी जनमत का सम्मान नहीं किया। जो लोग दलित, पिछड़े वर्ग के थे उनका शोषण हुआ। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अब वह सिर्फ एक जाति वर्ग यादवों के नेता हैं। वह अब पिछड़े वर्ग के नेता नहीं हैं। सपा-बसपा के चुनाव पुर्व गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सपा और बसपा में अब कुट्टी हो गई है।

बुआ, भतीजा एक दूसरे से नाराज

बुआ, भतीजा एक दूसरे से नाराज

मौर्या ने कहा कि वह भतीजे से नाराज हैं, जबकि दूसरा बुआ से नाराज है। जब दोनों भाजपा को एक साथ मिलकर भी नहीं रोक पाए तो तो दोनों अलग होकर कैसे भाजपा को रोकेंगे। ऐसे दलों को अलविदा कह देना चाहिए। मौर्या ने कहा कि हमारी ओर से कुछ कमी रह गई थी, अन्यथा यूपी से सपा और बसपा का सफाया हो जाता। जिस तरह से अमेठी में लोगों ने कमल का समर्थन किया, उसने कांग्रेस की यूपी में विदाई को सुनिश्चित किया। कुछ इसी तरह का संदेश कन्नौज, बदायूं, फिरोजाबाद में भी देखने को मिला जहां सैफई परिवार की विदाई हुई। अखिलेश यादव को अब सैफई वंश का आखिरी शासक माना जाएगा।

सदस्यता अभियान चलाएं

सदस्यता अभियान चलाएं

उपमुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी के लिए कुछ लोग अछूत हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए कोई भी अछूत नहीं है, हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में भरोसा रखने वाले लोग हैं।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश ने बताई वजह, क्यों नहीं उठाया मायावती का फोनइसे भी पढ़ें- अखिलेश ने बताई वजह, क्यों नहीं उठाया मायावती का फोन

Comments
English summary
Keshav Prasad Maurya says BJP will rule centre and UP for next 50 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X