क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैंसर था ही नहीं और करते रहे कीमोथैरेपी, लापरवाही की वजह से महिला ने झेली प्रताड़ना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन केरल में डॉक्टरों की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से महिला के ना सिर्फ पैसे डूब गए बल्कि उसे अपने सिर के बालों से भी हाथ धोना पड़ा है। केरल के कोट्टयम में रहने वाली महिला की बीमारी का डॉक्टर सही से पता नहीं लगा सके और उसे कैंसर से पीड़ित बताया। कोट्टयम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना था कि महिला को स्तन कैंसर है, लिहाजा उसे कीमोथेरेपी करानी होगी।

सिर के बाल गंवाने पड़े

सिर के बाल गंवाने पड़े

लेकिन गलत बीमारी बताकर डॉक्टरों ने महिला की कीमोथेरेपी की, जिसकी वजह से महिला को अपने सिर के बाल गंवाने पड़े। महिला की यह हालत है कि वह अप काम पर भी नहीं जा पाती है। महिला का नाम रजनी है और घर में कमाने वाली सिर्फ वही एक महिला हैं। मार्च माह में महिला को कीमोथेरेपी करानी पड़ी। लेकिन जब महिला ने इसकी शिकायत की तब जाकर यह मामला सामने आया। दरअसल महिला के स्तन पर जब गांठ की शिकायत सामने आई तो वह अस्पताल पहुंची।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

महिला के दो सैंपल को प्राइवेट लैब में भेजा गया। प्राइवेट लैब से रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टर ने महिला की कीमोथेरेपी करने का फैसला लिया। पहले चरण की कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टरों को दूसरी रिपोर्ट मिली, जिसमे कहा गया था कि गांठ में कसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिसके बाद महिला ने एक बार फिर से जांच कराई, जिसमे इस बात की पुष्टि हुई की महिला को कैंसर नहीं है। जिसके बाद महिला इस रिपोर्ट को लेकर अस्पताल पहुंची।

महिला काम करने में असमर्थ

महिला काम करने में असमर्थ

इस रिपोर्ट को जब महिला अस्पताल लेकर पहुंची तो महिला की कीमोथेरेपी को रद्द कर दिया गया। लेकिन इस वक्त तक महिला अपने बाल खो चुकी थी। इस कीमोथेरेपी की वजह से महिला काफी मुश्किलों से गुजर रही है और वह काफी कमजोर हो गई है। महिला काम करने में भी अब समर्थ नहीं है। रजनी ने बताया कि कीमोथेरेपी की वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही है, वह नौकरी पर नहीं जा पा रही है। महिला के एक आठ साल की बेटी है और महिला के बुजुर्ग माता-पिता भी उसके साथ रहते हैं। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- 'जय श्री राम' पर ममता के एक्शन पर बोले आजम खान, 'हम तो अली का भी आदर करते हैं और बजरंगबली का भी'

Comments
English summary
Kerala woman lost her hair and income due to wrong chemotherapy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X