क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बायोलॉजिकल बेटी होने का दावा, बताया पिता से दोस्‍ती की कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 90 की दशक में हिंदी सिनेमा की दिग्‍गज गायिकाओं में एक रहीं अनुराधा पौडवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 45 साल की एक महिला ने दावा किया है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। वो केरल की रहने वाली है और उसका नाम करमाला मोडेक्‍स है। करमाला ने दावा किया है कि अनुराधा ने उसे 1974 में जन्‍म देने के बाद किसी और को सौंप दिया था। करमाला तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं और जिला परिवार अदालत में इस संबंध में मामला दायर किया है।

चार दिन की थी तो अनुराधा पौडवाल ने किसी और को दे दिया

चार दिन की थी तो अनुराधा पौडवाल ने किसी और को दे दिया

अदालत में दायर याचिका में करमाला ने दावा किया है कि वह लोकप्रिय पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी है। महिला का दावा है कि जब वह चार दिन की थी तब उनुराधा ने उसे किसी और को (पालक माता-पिता) दे दिया था। इंडियन एक्‍सप्रेस से खास बातचीत में करमाला ने दावा किया कि उस वक्‍त अनुराधा पौडवाल मेरी परवरिश के लिए तैयार नहीं थीं।

5 साल पहले पिता ने बताया- मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं

5 साल पहले पिता ने बताया- मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं

करमाला ने दावा किया कि चार पांच साल पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता), उस समय महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी गायिका के साथ दोस्ती थी। महिला ने बताया कि जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैने अनुराधा पौडवाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने मेरा नंबर ब्‍लॉक कर दिया। इसके बाद हमले कानूनी रास्‍ता अपनाया है।

वो मेरी मां है और मैं उन्‍हें वापस चाहती हूं

वो मेरी मां है और मैं उन्‍हें वापस चाहती हूं

महिला ने बताया कि अनुराधा पौडवाल मेरी मां हैं और मैं उन्‍हें वापस चाहती हूं। करमाला के वकील अनिल प्रसाद के मुताबिक, तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है। प्रसाद कहते हैं कि उन्होंने केस फाइल करने से पहले सिंगर और उनके दोनों बच्चों से संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि करमाला की ओर से उनके बायलॉजिकल पैरेंट्स से 50 करोड़ का हर्जाना मांगा गया है, क्योंकि वे जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं, उन्हें उससे वंचित रखा गया। याचिका में अनुराधा और उनके पति से संबंधित संपत्तियों की बिक्री पर निषेधाज्ञा की मांग भी की गई है। प्रसाद का कहना यह भी है कि अगर पौडवाल करमाला के दावे को खारिज करती हैं तो वे कोर्ट में डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।

Read Also- दो शादी टूटने के बाद जब श्‍वेता तिवारी से पूछा गया क्‍या फिर करेंगी प्‍यार, जानिए क्‍या दिया जवाबRead Also- दो शादी टूटने के बाद जब श्‍वेता तिवारी से पूछा गया क्‍या फिर करेंगी प्‍यार, जानिए क्‍या दिया जवाब

Comments
English summary
A 45-year-old woman residing in Kerala’s Thiruvananthapuram has filed a case in the district family court, claiming she is the daughter of popular playback singer Anuradha Paudwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X