क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल घोटाला: INA का दावा, मास्टरमाइंड फैसल फरीद ने दुबई से 230 KG सोने की तस्करी को अंजाम दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल सोना घोटाला मामले में सोमवार को एक सनसनीखेज खुलासे में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दावा किया है कि गोल्ड स्मगलिंग मास्टरमाइंड फैसल फरीद ने 20 से अधिक बार कूटनीतिक मार्ग के जरिए दुबई से 230 KG सोने की तस्करी को अंजाम दिया है, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा चुका है और NIA ने इंटरपोल से फैसल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।

NIA

गौरतलब है केरल सोना घोटाले का मास्टरमाइंड फैसल फरीद ने राजनयिक रसूख का उपयोग करके तिरुवनंतपुरम में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी को संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए सोने की तस्करी को अंजाम दिया, जिसे पिछले सप्ताह दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी फैसल फरीद ने तीन दौर की जांच के बाद यह खुलासा किया कि उसने केरल में 230 किलोग्राम सोने की तस्करी की है।

Kerala Gold Smuggling: जानिए आखिर कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसकी वजह से केरल के मुख्यमंत्री विवादों में घिरेKerala Gold Smuggling: जानिए आखिर कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसकी वजह से केरल के मुख्यमंत्री विवादों में घिरे

Swapna Suresh

मास्टरमाइंड फैसल फरीद को दुबई में अल रशीदिया में अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में उनके आवास से हिरासत में लिया था, जहां वह अपना कारोबार था। सोने की तस्करी का मुख्य आरोपी फैसल फरीद के जल्द से जल्द भारत को सौंप दिए जाने की उम्मीद है।

आरोपी स्वप्ना से फोन पर कई बार हुई थी पूर्व मुख्य सचिव और सीपीएम नेता केटी जलील की बातचीतआरोपी स्वप्ना से फोन पर कई बार हुई थी पूर्व मुख्य सचिव और सीपीएम नेता केटी जलील की बातचीत

NIA

एनआईए ने शनिवार को इंटरपोल से फैसल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था। जांच एजेंसी ने फरीद पर विभिन्न आरोप लगाए हैं, इनमें दस्तावेजों की जालसाजी, टेरर फंडिंग और तस्करी शामिल है। भारतीय दूतावास ने पहले ही यूएई सरकार को फैसल के पासपोर्ट को अवरुद्ध करने के बारे में सूचित कर दिया है।

NIA

 Kerala Gold Smuggling: स्वप्ना सुरेश ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की Kerala Gold Smuggling: स्वप्ना सुरेश ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की

उल्लेखनीय है यह मामला तब सामने आया जब तिरुवनंतपुरम में सीमा शुल्क द्वारा राजनयिक सामान का भंडाफोड़ करते हुए तस्करी करके लाए गए 14.82 करोड़ रुपए के 30 KG सोना बरामद किया था। सोने की तस्करी में वाणिज्य दूतावास के दो पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश और पी.एस. सरित कुमार मामले में पहले और दूसरे आरोपी हैं।

NIA

मामले पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को पत्र लिखकर हाल के घटनाक्रमों में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप की मांग की है, जो केरल के मुख्यमंत्री के कार्यालय की भागीदारी को दर्शाते हैं।

केरल: सोने की तस्करी मामले में एनआईए ने यूएपीए के तहत दर्ज की एफआईआर, इनके नाम शामिलकेरल: सोने की तस्करी मामले में एनआईए ने यूएपीए के तहत दर्ज की एफआईआर, इनके नाम शामिल

NIA

चेन्निथला ने रविवार को कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सोने की तस्करी के मामले में सवाल उठाने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि सीएम कार्यालय की जांच होनी चाहिए। पत्र में उन्होंने लिखा कि केरल में राजनयिक चैनल के माध्यम से कुल 180 किलोग्राम सोने की तस्करी की गई है और पहला आरोपी कह रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और उनके आईटी साथी केरल को सोने की तस्करी में बहुत मददगार थे।

 केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में NIA ने टेरर फंडिंग की आशंका जताई केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में NIA ने टेरर फंडिंग की आशंका जताई

NIA

एएनआई ने चेन्निथला के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि केरल के मुख्यमंत्री को इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनके और उनके कार्यालय से पूछताछ की जानी चाहिए।

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में पूर्व मुख्य सचिव से आधी रात तक चली पूछताछकेरल गोल्ड स्मगलिंग केस में पूर्व मुख्य सचिव से आधी रात तक चली पूछताछ

उन्होंने कहा कि यह एक कंसल्टेंसी राज' है, जो केरल में चल रहा है। माकपा जो केरल में सत्ता में आने पर कंसल्टेंसी का विरोध करती थी, वह बिना किसी उचित निविदा या बोली के कंसल्टेंसी को महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

सोना की तस्करी मामले पर बोले केरल सीएम विजयन- मेरा कार्यालय भी जांच के दायरे में आए तो बेधड़क जांच करे NIAसोना की तस्करी मामले पर बोले केरल सीएम विजयन- मेरा कार्यालय भी जांच के दायरे में आए तो बेधड़क जांच करे NIA

Comments
English summary
In a sensational revelation in the Kerala gold scam case on Monday, the National Investigation Agency (NIA) has claimed that gold smuggling mastermind Faisal Farid has carried out smuggling of 230 KG gold from Dubai via the diplomatic route more than 20 times, which was called on Friday. Has been arrested and the NIA has requested Interpol to issue a blue corner notice against Faisal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X