क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झमाझम बारिश से नहाया केरल, जानिए दिल्ली कब पहुंचेगी Monsoon Express?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के केरल में 1 जून को ही दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है, मानसून के असर के चलते केरल समेत देश के कई राज्यों में बारिश की सिलसिला जारी है, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार मानसून की बारिश अच्छी होगी, जो कि किसानों के लिए बढ़िया खबर है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली-एनसीआर में भी प्री-मानसून एक्टिविटीज शुरू हो गई हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि 'मानसून एक्सप्रेस' आपके राज्य में कब पहुंचेगी, तो इसका जवाब भी आईएमडी ने अब दे दिया है।

Recommended Video

Nisarga Cyclone: Maharashtra में Rainfall, Madhya Pradesh, Gujarat में भी असर | IMD | वनइंडिया हिंदी
जानिए मानसून एक्सप्रेस कब पहुंचेगी आपके राज्य

जानिए मानसून एक्सप्रेस कब पहुंचेगी आपके राज्य

विभाग के मुताबिक अगर मानसून एक्सप्रेस इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो ये बिहार में 15 से 20 जून के बीच, झारखंड में तो यह 15 जून तक और राजधानी दिल्ली में 20 जून तक पहुंचेगा और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में भी इसी दौरान मानसून आ सकता है तो वहीं स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में मानसून 27 जून के आस-पास पहुंचेगा और इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी।

यह पढ़ें: Earthquake Safety Tips: भूकंप आने के पहले क्या करें क्या न करें?यह पढ़ें: Earthquake Safety Tips: भूकंप आने के पहले क्या करें क्या न करें?

इन जगहों पर आंधी-पानी की आशंका

इन जगहों पर आंधी-पानी की आशंका

भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में आज तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, संभल, बदायूं, हाथरस, मुरादाबाद, कानपुर जिले और आसपास के क्षेत्र में आंधी-पानी आ सकता है, तो वहीं हरियाणा के करनाल, सोनीपत, पानीपत, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर में भारी बारिश की आशंका है।

जानिए आखिर 'मानसून' कहते किसे हैं?

जानिए आखिर 'मानसून' कहते किसे हैं?

मानसून मूलतः हिंद महासागर एवं अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आनी वाली हवाओं को कहते हैं जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में भारी वर्षा करातीं हैं। ये ऐसी मौसमी पवन होती हैं, जो दक्षिणी एशिया क्षेत्र में जून से सितंबर तक, प्रायः चार माह सक्रिय रहती है।

मौसमी हवाओं के लिये प्रयोग हुआ था Monsoon शब्द

मौसमी हवाओं के लिये प्रयोग हुआ था Monsoon शब्द

इस शब्द का प्रथम प्रयोग ब्रिटिश भारत में (वर्तमान भारत, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश) एवं पड़ोसी देशों के संदर्भ में किया गया था। ये बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से चलने वाली बड़ी मौसमी हवाओं के लिये प्रयोग हुआ था, जो दक्षिण-पश्चिम से चलकर इस क्षेत्र में भारी वर्षाएं लाती थीं। हाइड्रोलोजी में मानसून का व्यापक अर्थ है- कोई भी ऐसी पवन जो किसी क्षेत्र में किसी ऋतु-विशेष में ही अधिकांश वर्षा कराती है।

यह पढ़ें: George Floyd Death: उग्र प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के बाहर महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसानयह पढ़ें: George Floyd Death: उग्र प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के बाहर महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

Comments
English summary
Kerala Receives Fresh Spell of Rains, This Year More Rain Coming For Delhi, Monsoon To Reach Here By 27th June.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X