क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस राज्य की जेलों में बंद कैदी शहर में चलाएंगे पेट्रोल पंप, पहले कर चुके हैं ये कारनामा

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम: केरल के कैदी अब पेट्रोल पंप चलाने की तैयारी कर रहे हैं। वो इससे पहले वो लोगों को स्वादिष्ट खाना खिलाने का कारनामा कर चुके हैं। इस पहल की श्रेय केरल सरकार को जाता है, जिसमें कैदियों को सजा काटने के अलावा उन्हें बाहरी जीवन बिताने और जेल से बाहर नौकरी करने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। केरल सरकार ने ये पहल तमिलनाडु और पंजाब के जेल विभागों से प्रेरणा लेते हुए की है।

'कैदी शहर में चलाएंगे पेट्रोल पंप'

'कैदी शहर में चलाएंगे पेट्रोल पंप'

केरल का जेल विभाग राज्य के तीन केंद्रीय कारागारों के बाहरी परिसरों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी में हैं। इन पेट्रोल पंपों को चुने गए कैदी ही चलाएंगे। गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन उन स्थानों पर यह पंप लगा रहा है जिसकी पहचान जेल विभाग ने की है। इस मामले में बयान देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 15 दोषी कैदियों की पहचान की जाएगी और शिफ्ट के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुने गए कैदियों को जेल के नियमों के मुताबिक उन्हें उनके काम का मेहनताना भी दिया जाएगा।

'नवंबर, दिसंबर में खुलेंगे पेट्रोल पंप'

'नवंबर, दिसंबर में खुलेंगे पेट्रोल पंप'

जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक पेट्रोल पंप चालू करने की योजना है। जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि पहल के लिए सरकार की सभी आवश्यक मंजूरी ले ली गई हैं। ये पेट्रोल पंप पूजाप्पुरा, त्रिशूर जिले के विय्युर और कन्नूर के केंद्रीय कारागारों के परिसरों में खोले जाएंगे।

ओईओसी जल्लद शुरू करेगा काम

ओईओसी जल्लद शुरू करेगा काम

जेल डीजीपी ने आगे बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आईओसी) जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा और अगले एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है। हम नवंबर-दिसंबर तक इन पंपों के खुलने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-अमेरिकी नौसेना की पुष्टि, 'उड़न तश्तरी' के लीक हुए वीडियो असली, लेकिन सार्वजनिक नहीं किए जा सकते'ये भी पढ़ें-अमेरिकी नौसेना की पुष्टि, 'उड़न तश्तरी' के लीक हुए वीडियो असली, लेकिन सार्वजनिक नहीं किए जा सकते'

English summary
kerala prisoners run petrol pump in thrissur and other regions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X