क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्कूल में सांप काटने से छात्रा की मौत पर बढ़ा हंगामा, प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल सस्पेंड

Google Oneindia News

वायनाड। केरल के एक स्कूल में सांप के काटने से छात्रा की हुई मौत को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे थे। छात्राओं और परिजनों का आरोप है कि स्कूल में 5वीं की छात्रा को सांप के काटने पर बार-बार बताने के बाद भी टीचर की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया। देरी से इलाज मिलने की वजह से उस छात्रा की मौत हो गई। इसी घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। वहीं अब मामले में सरकार ने स्कूल की प्रिंसिंपल और वाइस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने और लापरवाही बरतने के मामले में उन पर ये कार्रवाई की गई है।

स्कूल की प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल सस्पेंड

स्कूल की प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल सस्पेंड

पूरा मामला उस समय सामने आया जब वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी में स्थित सर्वजन गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा एस. शेहला की क्लास में सांप के काटने की वजह से मौत हो गई। जैसे ही छात्रा को सांप ने काटा तो दूसरे स्टूडेंट्स ने इसकी जानकारी क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका को दी लेकिन उन्होंने बच्चों की सुनने के बजाय पढ़ाना जारी रखा। सहपाठियों का आरोप लगाया कि शिक्षिका को बताने के बाद भी उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी।

छात्रा की मौत को लेकर प्रदर्शन

छात्रा की मौत को लेकर प्रदर्शन

छात्राओं ने बताया कि, जब हमने टीचर से इस बारे में बताया तो उन्होंने बस यही कहा कि स्कूल में सांप काटने की घटना नहीं हो सकती। शेहला को किसी कील, पत्थर या फिर इसी तरह की कोई नुकीली चीज से चोट लगी है। हालांकि, बाद में जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ने बच्ची को कोझिकोड रेफर कर दिया, वहां ले जाने के दौरान इस छात्रा की जान चली गई।

एसएफआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प

एसएफआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प

स्कूल में हुई इतनी बड़ी घटना के तुरंत बाद ही इस मामले में हंगामा बढ़ने लगा। वायनाड के जिला कलेक्टर ने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे। वहीं केरल के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी. रवींद्रनाथ ने भी कहा कि स्कूल प्रशासन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस बीच शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरी ओर स्कूल में बच्ची की मौत के मामले पर जोरदार हंगामा हुआ। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

राहुल गांधी ने भी केरल सीएम को लिखा पत्र, की ये मांग

राहुल गांधी ने भी केरल सीएम को लिखा पत्र, की ये मांग

यही नहीं स्कूल में सांप के काटने से छात्रा की मौत के मामले में कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र को लिखा। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से मृत बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की अपील की है। बता दें कि ये बच्ची वायनाड जिले के सुलतान बेथरी में एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं। फिलहाल प्रशासन और सरकार लगातार इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें:- क्लास में छात्रा को सांप ने काटा लेकिन सामने पढ़ाती रही टीचर, स्टूडेंट की मौत

Comments
English summary
Kerala: Principal vice principal suspended after girl student died snakebitten Govt school Wayanad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X