क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India is Not My Country Poster: केरल के सरकारी कॉलेजों की दीवारों पर लगे विवादित पोस्टर, मचा हड़कंप, केस दर्ज

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल के कुछ सरकारी कॉलेजों में भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक केरल के कुछ सरकारी कॉलेजों की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें लिखा था कि भारत मेरा देश नहीं है, इन पोस्टर्स के नीचे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का नाम लिखा था, हालांकि इस फेडरेशन का कहना है कि यह उनका काम नहीं है और वो इतना गिरा हुआ काम नहीं कर सकते हैं।

 केरल के सरकारी कॉलेजों की दीवारों पर लगे विवादित पोस्टर

इस पोस्टर पर मलयालम में लिखा था, 'भारत मेरा देश नहीं है, ये दुष्ट लोग मेरे भाई-बहन नहीं हैं, इस तरह के देश को मैं प्यार नहीं करता और न ही इसके मौजूदा हालात पर मुझे कोई गर्व है, मुझे इस तरह के माहौल और ऐसे आतंकियों के साथ रहने में शर्म आती है', फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह पढ़ें: Hate Speech: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का ऐलान- रतनलाल और अंकित शर्मा के परिवारों को दूंगा अपनी 1-1 महीने की सैलरीयह पढ़ें: Hate Speech: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का ऐलान- रतनलाल और अंकित शर्मा के परिवारों को दूंगा अपनी 1-1 महीने की सैलरी

बता दें कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत का एक छात्र संगठन है जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सम्बद्ध है, इसकी स्थापना 30 दिसंबर 1970 में हुई थी, एसएफआई के राज्य सचिव केएम सचिन देव ने कहा कि एसएफआई लोकतांत्रिक विरोध और संवैधानिक मूल्यों में भरोसा करती है, इस तरह के पोस्टर हमारे इस विचार के खिलाफ हैं, उन्होंने कहा कि हमारा संगठन खुले तौर पर ऐसे पोस्टरों को गलत मानता है, हमारा इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है, ये हमारे संगठन को बदनाम करने की साजिश है।

कुछ खास बातें

केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम (त्रिवेन्द्रम) है। मलयालम यहां की मुख्य भाषा है। हिंदुओं और मुसलमानों के अलावा यहां ईसाई भी बड़ी संख्या में रहते हैं। भारत की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर और सह्याद्रि पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य एक खूबसूरत भूभाग स्थित है, जिसे केरल के नाम से जाना जाता है। इस राज्य का क्षेत्रफल 38863 वर्ग किलोमीटर है और यहां मलयालम भाषा बोली जाती है। अपनी संस्कृति और भाषा-वैशिष्ट्य के कारण पहचाने जाने वाले भारत के दक्षिण में स्थित चार राज्यों में केरल प्रमुख स्थान रखता है। इसके प्रमुख पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक हैं। पांडिचेरि राज्य का माहि नाम से जाता जाने वाला भूभाग भी केरल राज्य के अन्तर्गत स्थित है।

यह पढ़ें: शिवसेना के मुखपत्र 'Saamana' की नई संपादक बनीं रश्मि ठाकरे, पति उद्धव की ली जगहयह पढ़ें: शिवसेना के मुखपत्र 'Saamana' की नई संपादक बनीं रश्मि ठाकरे, पति उद्धव की ली जगह

Comments
English summary
Kerala police have registered a case after a poster stating "India is not my country", was pasted on the walls of the Government Brennen college, Thalassery and the Government ITI college in Malampuzha, Palakkad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X