क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 साल का बेटा, 42 साल की मां: एक साथ पास की PSC परीक्षा, अब बनेंगे अफसर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त: केरल की मलप्पुरम में मां-बेटे ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है।42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक के लिए सफलता किसी सपने के सच होने जैसा है। बेटे विवेक ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि हम एक साथ परीक्षा पास करेंगे। एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में बिंदू ने बताया कि उन्होंने 92 रैंक के साथ लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (एलजीएस) परीक्षा पास की। वहीं, उनके 24 वर्षीय बेटे ने 38 रैंक के साथ लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) की परीक्षा पास की।

Recommended Video

Kerala PSC: मां-बेटे ने PSC परीक्षा में बनाई पहचान, जानिए दिलचस्प कहानी | वनइंडिया हिंदी *News
'मेरी मां की वजह से मुझे मिली सफलता'

'मेरी मां की वजह से मुझे मिली सफलता'


बिंदु के बेटे विवेक ने कहा, ''हम एक साथ कोचिंग क्लास में गए। मेरी मां ने मुझे यहां लाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम साथ परीक्षा पास करेंगे।''

शिक्षकों को भी दिया सफलता का श्रेय

शिक्षकों को भी दिया सफलता का श्रेय

विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को भी दिया। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों से हमें बहुत प्रेरणा मिली। हम माता-पुत्र ने एक साथ पढ़ाई की, लेकिन कभी भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि हम दोनों एक साथ इस परीक्षा में सफल होंगे। हम दोनों ही बहुत खुश हैं।

विवेक ने कहा, "मैं अकेले पढ़ना पसंद करता हूं। इसके अलावा, वह (मां) हमेशा पढ़ाई नहीं करती हैं। वह समय मिलने पर और आंगनवाड़ी की ड्यूटी के बाद पढ़ती है।" उन्होंने कहा, "मैंने पहले एक पुलिस परीक्षा दी थी, लेकिन मेरा नाम पूरक सूची में आया। इस बार मैंने एलडीसी परीक्षा के लिए और अधिक पढ़ाई की।"

42 साल की उम्र में PSC परीक्षा में कैसे बैठीं बिंदु ?

42 साल की उम्र में PSC परीक्षा में कैसे बैठीं बिंदु ?

बता दें, केरल में स्ट्रीम-2 पदों की अधिकतम आयु 40 वर्ष है, लेकिन कुछ श्रेणियों के लिए कुछ छूट हैं। ओबीसी वर्ग में तीन साल, एससी और एसटी और विधवाओं के लिए पांच साल की छूट है। विकलांगों (भाषण, श्रवण और दृष्टि) के लिए, छूट 15 साल के लिए है, जबकि विकलांगों के लिए यह 10 साल है।

IAS टीना डाबी ने शेयर की जैसलमेर की खूबसूरत फोटो, यूजर ने लिखा-'मैम आपके आने के बाद बारिश खूब हो रही'IAS टीना डाबी ने शेयर की जैसलमेर की खूबसूरत फोटो, यूजर ने लिखा-'मैम आपके आने के बाद बारिश खूब हो रही'

Comments
English summary
Kerala mother son cleared PSC examination together
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X