क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटी की शादी के लिए इस विधायक ने छपवाए ऐसे कार्ड, सालों साल याद रखेंगे मेहमान

केरल के एक विधायक ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसा अनोखा कार्ड छपवाया, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। केरल में तनुर से विधायक वी अब्दुर्रहमान अपनी बेटी की शादी को पर्यावरण के अनुकूल रखना चाहते थे।

Google Oneindia News
Card

नई दिल्ली। केरल के एक विधायक ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसा अनोखा कार्ड छपवाया, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। केरल में तनुर से विधायक वी अब्दुर्रहमान अपनी बेटी की शादी को पर्यावरण के अनुकूल रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने बेटी की शादी में ऐसे कार्ड छपवाए जिसे शायद ही मेहमान भूल पाएंगे। अब्दुर्रहमान ने अपनी बेटी रिजवाना के खास दिन के लिए हाथ से बने कागज का कार्ड छपवाया जिसे फूल और बीज से सजाया गया।

विधायक का सराहनीय कदम

विधायक का सराहनीय कदम

केरल के तनुर से विधायक वी अब्दुर्रहमान के इस कदम की खूब तारीफ हो रही है। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए उनके द्वारा उठाया गया ये कदम खूब सराहनीय है। अब्दुर्रहमान ने बेटी रिजवाना की शादी के लिए जो कार्ड छपवाया है वो पूरी तरह से हाथ से बना है। उसपर सजावट के लिए फूल-बीज लगाए गए हैं और इसे रिसाइकल भी किया जा सकता है। अब्दुर्रहमान ने बताया कि तिरूर में 22 जुलाई को होने वाले रिसेप्शन के लिए ये कार्ड खासतौर पर छपवाए गए हैं।

55 साल की उम्र में भाजपा विधायक ने उठाया कलम, बेटियों ने किया पढ़ने के लिए प्रोत्साहित55 साल की उम्र में भाजपा विधायक ने उठाया कलम, बेटियों ने किया पढ़ने के लिए प्रोत्साहित

100 फीसदी रिसाइकल होगा पेपर

100 फीसदी रिसाइकल होगा पेपर

उन्होंने कहा, 'शादी के कार्ड काफी प्यार और स्नेह के साथ दिए जाते हैं, लेकिन लोग इन्हें या तो जला या फेंक देते हैं। हम सभी ऐसा करते हैं। इसिलए मेरे एक दोस्त ने जब मुझे इस आइडिया के बारे में बताया तो मुझे ये अच्छा लगा।' अब्दुर्रहमान ने आगे बताया कि ये पेपर 100 फीसदी रिसाइल किया जा सकता है। 'इसे फूलों और सब्जियों के बीज से कोट किया गया है। इसपर बैंगन, भिंडी, टमाटर, गेंदे आदि के बीज लगाए गए हैं। फिर कार्ड पर स्क्रीन-प्रिंट से न्योते छापे गए हैं।'

कार्ड पर लगे हैं फूल और सब्जियों के बीज

कार्ड पर लगे हैं फूल और सब्जियों के बीज

इस कार्ड में कई खास बातें हैं। जहां एक ओर ये कार्ड पूरी तरह से रिसाइकल हो सकता है, वहीं इससे पौधे भी उगाए जा सकते हैं। सभी कार्ड पर इसके लिए एक निर्देश भी छापा गया है। उसमें लिखा है, 'ये कार्ड 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड पेपर पर छपा है। इसमें फूल और बीज लगाए गए हैं। कार्ड को हल्का सा गीला कर के मिट्टी के नीचे दबा दें। इसे पानी दें और थोड़े दिनों में पौधा उग आएगा।' विधायक के अनुसार इस कार्ड को बनवाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आया।

'शादी को याद रखेंदे मेहमान'

'शादी को याद रखेंदे मेहमान'

विधायक ने कहा कि अगर लोग इसे प्लांट नहीं करेंगे तो वो किसी दोस्त को भी दे सकते हैं। जब वो अपने गार्डन में लगे पौधो को देखेंगे तो उन्हें इस शादी की याद आएगी। विधायक का ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जहां इसकी खूब तारीफ हो रही है।

बस की कमी के चलते बच्चों ने छोड़ा था स्कूल, शिक्षक खुद बस खरीदकर बन गया ड्राइवरबस की कमी के चलते बच्चों ने छोड़ा था स्कूल, शिक्षक खुद बस खरीदकर बन गया ड्राइवर

Comments
English summary
Kerala MLA V Abdurahiman's Daughter Wedding Invite Is Going Viral For All The Right Reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X