क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों के लिए पिता ने बना दिया 'मिनी ऑटो', सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में एक पिता ने अपने बच्चों के लिए ऐसा कुछ किया है कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। केरल के इडुक्की अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम करने वाले अरुणकुमार पुरुषोत्तम ने अपने छोटे बच्चों के लिए मिनी ऑटो रिक्शा बनाया है। इसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस मिनी ऑटो को बनाने वाले अरुणकुमार पुरुषोत्तम की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है।

मिनी ऑटो को सुंदरी नाम दिया

मिनी ऑटो को सुंदरी नाम दिया

अरुणकुमार अपने बच्चों को महंगे गिफ्ट नहीं देना चाहते, इसलिए उन्होंने खुद ही बच्चों के लिए मिनी ऑटो रिक्शा बनाया है। ये मिनी ऑटो काफी क्यूट है। अरुणकुमार को इसका आइडिया कहां से मिला, इसपर वे बताते हैं कि उन्हें 90 के दशक की एक फिल्म 'ऐ ऑटो' से इसकी प्रेरणा मिली। उस फिल्म में भी ऑटो का नाम सुंदरी था, इसलिए अरुणकुमार ने भी इस मिनी ऑटो को सुंदरी नाम दिया है।

बेटे के लिए बनाया पिता ने मिनी ऑटो

बेटे के लिए बनाया पिता ने मिनी ऑटो

इन्होंने इस ऑटो का एक वीडियो पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में अरुणकुमार के बेटे माधव और बेटी कृष्णा ऑटो चलाते दिखाई दे रही हैं। अरुणकुमार का एक DIV यूट्यूब चैनल भी है। पुरुषोत्तम ने कहा कि उनके पिता एक कारपेंटर थे और उनके लिए एक सेकंड हैंड साइकिल और लकड़ी के पहिए छोड़ गए थे। उन्होंने कहा कि मिनी ऑटो को तैयार करने में 7 महीने का वक्त लगा। उन्होंने कहा कि इस ऑटो के पार्ट्स गैस स्टोव, डिश एंटीना आदि से बने हैं। इसकी कीमत करीब 15 हजार रु पड़ी है।

सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें

सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें

वे कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता के टूल्स से कई छोटे-छोटे खिलौने तैयार किए, जिसमें खासकर के वाहन शामिल हैं। उन्होंने अपने बच्चों के लिए कई खिलौने बनाए और उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बेटे के लिए एक एसयूवी कार भी बनाई थी जिसकी बाजार में कीमत करीब एक हजार रु थी। अब अपनी बेटी के लिए मैंने मिनी ऑटो बनाया है।'

ये भी पढ़ें: JNU देशद्रोह मामला: केस चलाने की मंजूरी से पहले कानूनी सलाह ले रही है केजरीवाल सरकारये भी पढ़ें: JNU देशद्रोह मामला: केस चलाने की मंजूरी से पहले कानूनी सलाह ले रही है केजरीवाल सरकार

Comments
English summary
Kerala man built a DIY mini auto-rickshaw for his kids, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X