क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kerala Local Body Polls: बीजेपी ने असम की महिला को बनाया प्रत्याशी, जानिए केरल से क्या है नाता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने इलेक्शन की तैयारियों के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। रविवार को बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव में 50 फीसदी महिला आरक्षण के चलते कन्नूर के इरिट्टी गांव से मुन्मी गोगोई को चुनावी मैदान में उतारा है। मुन्मी इन दिनों स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर काफी चर्चा में हैं, वह मूल रूप से असम की रहने वाली हैं लेकिन उनसा ससुराल केरल में हैं।

Recommended Video

Kerala Local Body Polls: BJP ने Assam की Munmi Gogoi को बनाया प्रत्याशी | वनइंडिया हिंदी
तीन चरण में होंगे पंचायत चुनाव

तीन चरण में होंगे पंचायत चुनाव

गौरतलब है कि केरल स्थानीय निकाय चुनाव अगले महीने यानी दिसंबर में तीन चरणों में सपन्न कराया जाएगा। पहला चरण के लिए मतदार 8 दिसंबर तो दूसरो और तीसरे चरण के लिए 10 और 14 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। यह चुनाव इस महीने 11 नवंबर तक संपन्न हो जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते मतदान की तरीख को आगे बढ़ाना पड़ा। राज्य चुनाव आयुक्त वी. भास्करन ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया था कि चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कराए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मुन्मी गोगोई ने कही ये बातें

मुन्मी गोगोई ने कही ये बातें

इस बीच बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। चुनाव में पचास फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने की वजह से बीजेपी ने कन्नूर के इरिट्टी गांव से अपनी महिला उम्मीदवार मुन्मी गोगोई को चुनावी अखाड़े में उतारा है। बता दें कि मुन्मी गोगोई असम जिला लखीमपुर की मुन्मी गोगोई लड़ने वाली हैं। उनका ससुराल केरल में है। मीडिया से बात करते हुए मुन्मी ने कहा, 'मेरी शादी केरल में हुई है। इरिट्टी ने मुझे बहू के रूप में स्वीकार किया है और में यहां, PM मोदी द्वारा बनाई गई योजनाओं को पिछड़े तबकों तक पहुंचाने का काम करना चाहती हूं।'

इरिट्टी के लोगों से मिलेगा प्यार

भाजपा के टिकट पर केरल के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहीं मुन्मी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने हमारे लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इनमें से कुछ योजनाएँ गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच रही हैं। मैं भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हूं और इन योजनाओं को अपने गांव में लाने के लिए कोशिश कर रही हूं।' असम की मुन्मी को विश्वास है कि केरल में 14 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए इरिट्टी पंचायत के लोगों से उन्हें प्यार और सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी: उपचुनाव में अपनी सीटें बचाने के बाद अब पंचायत चुनाव जीतने की भाजपा कर रही तैयारी

Comments
English summary
Kerala Local Body Polls 2020 BJP made Assam woman Munmi Gogoi candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X