क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

28 माह के बाद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को लखनऊ जेल से किया गया रिहा

28 महीने से जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को आखिरकार जेल से रिहा कर दिया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कप्पन को 23 दिसंबर को रिहा करने का आदेश दिया था।

Google Oneindia News

Siddique kappan

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को आखिरकार जेल से रिहा कर दिया गया है। वह पिछले 28 महीनों से उत्तर प्रदेश की जेल में बंद थे। उनके खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप हैं, लेकिन आज उन्हें लखनऊ की जेल से रिहा कर दिया गया है। कप्पन को उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में गिरफ्तार किया गया था, जहां पर एक दलित महिला की कथिर रेप के बाद मौत हो गई थी। कप्पन और तीन अन्य लोगों के खिलाफ पीएफआई के साथ लिंक होने का आरोप है। भारत में पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कप्पन और तीन अन्य लोगों पर आरोप है कि उन लोगों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें- बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे प्रयागराज, संगम में स्नान के बाद कुंवरपट्टी गांव में लगाएंगे दरबारइसे भी पढ़ें- बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे प्रयागराज, संगम में स्नान के बाद कुंवरपट्टी गांव में लगाएंगे दरबार

जेल से रिहा होने के बाद कप्पन ने कहा कि मैं हाथरस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। रिपोर्टिंग करना अपराध हो गया है। 28 महीने मुझे जेल में बिताने पड़े, इसके बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला। 28 महीनों के संघर्ष के बाद मैं आखिरकार बाहर हूं। मैं खुश हूं। बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में सुप्रीम कोर्ट ने कप्पन को जमानत दे दी थी। लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग केस में कप्पन जेल में बंद थे। ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। कप्पन पर शुरुआत में देशद्रोह और यूएपीए के तहत आतंकी गतविधियों में लिप्त होने के चलते जेल में बंद किया गया था। बाद में फरवरी 2022 में उनके खिलाफ आईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। उनपर पीएफआई से पैसे लेने का भी आरोप है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कप्पन को 23 दिसंबर को रिहा करने का आदेश दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें कोर्ट से राहत मिली थी। बुधवार को कप्पन की सुरक्षा को लेकर कोर्ट में आश्वसान दिया गया, इसके बाद उन्हें आज रिहा कर दिया गया।

Recommended Video

Kerala के Governor Arif Mohammed Khan क्यों बोले आपको मुझे हिंदू बुलाना चाहिए ? | वनइंडिया हिंदी

English summary
Kerala Journalist Siddique KAppan released from Lucknow Jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X