क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल से गिरफ्तार IS संदिग्ध के पिता ने कहा- अगर बेटा आतंकवादी है, तो उसे जेल में ही मरने दो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान रियाज अबुबकर के तौर पर हुई है। NIA ने केरल के कासरगोड आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल केस से जुड़े मामले में रियाज की गिरफ्तारी की है। जानकारी के मुताबिक, रियाज हाल ही में श्रीलंका में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड माने जा रहे जहरान हाशिम से प्रभावित बताया जा रहा है। यही नहीं जांच एजेंसी को शक है कि वो केरल में किसी हमले की साजिश कर रहा था। फिलहाल जांच एजेंसी रियाज से पूछताछ कर रही है। वहीं संदिग्ध आतंकी रियाज के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि अगर उनका बेटा आतंकवादी है तो उसे जेल में ही मरने दो।

'अगर बेटा आतंकी या देशद्रोही तो हम उसकी मदद नहीं करेंगे'

'अगर बेटा आतंकी या देशद्रोही तो हम उसकी मदद नहीं करेंगे'

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आईएसआईएस के गिरफ्तार संदिग्ध रियाज को लेकर पिता अबुबकर ने कहा, "अगर मेरा बेटा आतंकवादी या देशद्रोही है, तो उसे जेल में सड़ने दो। हम उसकी मदद नहीं करेंगे।" उन्होंने बताया, "मुझे पता था कि वह गलत रास्ते पर है, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि उसे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा।" अबुबकर इलाके में ही एक आम के बागान में श्रमिक हैं। रियाज बड़ा बेटा था, जबकि उसका एक छोटा भाई और एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO : शादी में स्टेज पर PUBG खेल रहा था दूल्हा, देखिए दुल्हन ने क्या किया </strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO : शादी में स्टेज पर PUBG खेल रहा था दूल्हा, देखिए दुल्हन ने क्या किया

आईएसआईएस मॉड्यूल कनेक्शन में NIA ने किया गिरफ्तार

आईएसआईएस मॉड्यूल कनेक्शन में NIA ने किया गिरफ्तार

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, परिजनों ने बताया आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी रियाज में परिवर्तन लगभग तीन साल पहले दिखाई देने लगे थे। उसने अपनी दाढ़ी बढ़ानी शुरू कर दी, अपने परिवार की आपत्तियों को नजरअंदाज कर "अरबी पोशाक" पहनना शुरू कर दिया। वह चुप रहने लगा और परिवार से अलग ही रहता। उसने फिल्म और टीवी देखना बंद कर दिया, बस अपने मोबाइल में इस्लाम पर वीडियो और लेख पढ़ता था। रियाज के भाई ने उसके "आपत्तिजनक" फेसबुक पोस्ट को लेकर उसे चेतावनी भी दी थी।

'लगभग तीन साल पहले से दिखने लगे थे रियाज में परिवर्तन'

'लगभग तीन साल पहले से दिखने लगे थे रियाज में परिवर्तन'

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गिरफ्तार रियाज के ब्रदर इन लॉ काजा ने बताया, "2016 में, जब पलक्कड़ से याहिया और इसा (इस्लाम में परिवर्तित होने वाले ईसाई भाइयों) नाम के दो लोगों ने आईएस में शामिल होने के लिए देश छोड़ दिया था तो रियाज ने हमें बताया था कि वे उसके दोस्त थे। जब उन लोगों की तस्वीरें मीडिया में आईं, तो उसने हमें बताया कि वह पलक्कड़ की एक मस्जिद में उनसे मिला था। ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे काजा ने बताया कि रियाज ने ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में 12वीं पास की है, उसने प्राइवेट स्टडी के जरिए बीए की पढ़ाई भी पूरी की है, हालांकि उसकी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

श्रीलंका धमाकों के मास्टरमाइंड से प्रभावित है गिरफ्तार संदिग्ध

श्रीलंका धमाकों के मास्टरमाइंड से प्रभावित है गिरफ्तार संदिग्ध

बता दें कि रविवार को एनआईए ने 2016 के इस्लामिक स्टेट कासरगोड मॉड्यूल केस के सिलसिले में केरल में कई जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की। कासरगोड और पलक्कड़ में तीन संदिग्धों के घरों में छापेमारी की गई और इनसे पूछताछ की गई। एजेंसी को तीनों पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंधन रखने का शक है। एनआईए को संदिग्धों के घरों में छापेमारी के दौरान धार्मिक उपदेशों से जुड़ी डीवीडी, विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों की कैसेटें और किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड्स मिले हैं।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Kerala Islamic State suspect arrest Father says If he terrorist, let him perish in jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X