क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल के इस IAS अधिकारी के नेक काम की हर ओर हो रही चर्चा, सोशल पर वायरल

केरल के अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं। आईएएस अफसर एस सुहास नीरकुरन्नम में एक स्कूल में निरिक्षण पर गए थे। सुहास गए तो थे स्कूल में मिलने वाले मिड-डे मील को जांचने, लेकिन वहां उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर खाना भी खाया।

Google Oneindia News

अलाप्पुझा। केरल के अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं। आईएएस अफसर एस सुहास नीरकुरन्नम में एक स्कूल में निरिक्षण पर गए थे। सुहास गए तो थे स्कूल में मिलने वाले मिड-डे मील को जांचने, लेकिन वहां उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर खाना भी खाया। उनका ये अंदाजा सिर्फ स्कूल में बच्चों को ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को भी खूब पसंद आया।

IAS

अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर एस सुहास बुधवार को श्री देवी विलासम (एसडीवी) यूपी सरकारी स्कूल में अचानक निरिक्षण के लिए पहुंच गए। सुहास लंचटाइम के वक्त स्कूल के दौरे पर गए ताकी छात्रों को मिड-डे मिल में मिलने वाले खाने की जांच कर सकें। सुहास ने खाने की जांच के साथ वहां छात्रों के संग बैठकर खाना भी खाया। बेंच पर उन्होंने बाकी सभी छात्रों के साथ खाना खाया जिससे सभी बच्चे खुश हो गए।

इसकी तस्वीरें सुहास के फेसबुक पेज पर शेयर की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरे का मकसद एसडीवी स्कूल में मिलने वाले खाने की जांच करना था क्योंकि वहां सबसे ज्यादा छात्र/छात्राएं पढ़ते हैं। अपने पोस्ट में सुहास ने ये भी बताया कि उन्होंने छात्रों के साथ क्या-क्या खाए। उन्होंने लिखा कि मिड-डे मील में उन्होंने छाछ, खीरे की सब्जी, आलू की सब्जी और चावल खाया। सुहास स्कूल में मिलने वाले खाने से खुश थे।

इसके बाद उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब का भी दौरा किया। सुहास के इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब सहारा जा रहा है। उनके फेसबुक पोस्ट पर हजारों लाइक और शेयर आ चुके हैं। आप भी देखिए-

ये भी पढ़ें: इस टीचर के ट्रांसफर की खबर सुन रोने लगे स्कूल के सभी छात्र, अड़कर खड़े हो गए

Comments
English summary
Kerala IAS Officer Is Winning Hearts On Internet For Her Surprise Visit In Government School.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X