क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहीन बाग को लेकर केरल के गवर्नर ने कहा- सड़क पर बैठना भी आतंकवाद जैसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों के कारण विवाद में रहने वाले केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्‍मद खान ने शुक्रवार को शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जो लोग सड़कों पर बैठे लोग आम लोगों के सामान्य जीवन में बाधा डाल रहे हैं और अपने विचार को दूसरों पर थोप रहे है, यह भी आतंकवाद का स्वरूप है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग से प्रर्दशनकारियों को हटाने के लिए वार्ताकार नियुक्त किए हैं।

Kerala governor says Forcing opinion on others by disrupting normal life a form of terrorism
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि, लोग सड़कों पर बैठे हैं और अपने विचार दूसरों पर थोपने के लिये आम जन-जीवन को बाधित कर रहे हैं जोकि आतंकवाद का एक रूप है। उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती। यह कई रूपों में सामने आती है। अगर आप मेरी बात नहीं सुनेंगे, तो मैं आम जनजीवन को प्रभावित करूंगा।

खान ने अपने भाषण में कहा, असहमति लोकतंत्र का सार है। इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन पांच लोग विज्ञान भवन के बाहर बैठ जाएं और कहें कि हमें यहां से हमें तब तक न हटाया जाए जब तक कि यह छात्र संसद एक प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर लेती, जिसे हम स्वीकार करते हैं। यह आतंकवाद का एक और रूप है। उन्होंने कहा, चीजों को उलझाइए मत। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये।''

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर खान ने कहा, अनुच्‍छेद 370 को निरस्त कर दिया गया है। मैं यहां से कोई बड़ा दावा नहीं करना चाहता। लेकिन जिस तरह से चीजें सामान्य हो रही हैं (कश्मीर में), मुझे इस बात का संदेह नहीं है कि हम आतंकवाद को काफी हद तक खत्म कर पाएंगे। इससे पहले भी वे सीएए-एनआरसी के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर विवादित बयान दे चुके हैं।

वारिस पठान के '15 करोड़' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दिया ये जवाबवारिस पठान के '15 करोड़' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Kerala governor says Forcing opinion on others by disrupting normal life a form of terrorism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X