क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के चलते केरल में कोई भूखा नहीं रहेगा, सरकार शुरू करेगी कम्युनिटी किचन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गरीबों को खाना मुहैया कराने के लिए केरल सरकार ने कम्युनिटी किचन शुरू का फैसला लिया है, जिसे स्थानीय प्रशासन चलाएगा। ऐसे में जो लोग भूखे हैं वह सरकार की ओर से मुहैया कराए गए फोन नंबर पर कॉल करके खाना मांग सकते हैं। जिसके बाद वॉलंटियर घर पर खाना पहुंचााएंगे। इसके साथ ही सरकार ने बाहर से आए मजदूरों और काम करने वालों के लिए रुकने की व्यवस्था करने का भी फैसला लिया है।

pinarayi vijayan

मुख्यमंत्री पीनारयी विजयन ने कहा कि मौजूदा स्थिति की वजह से लोग भूखे रह सकते हैं। लेकिन केरल में लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा नहीं रहेगा। स्थानीय निकाय इकाई इसकी जिम्मेदारी लेंगी कि जो लोग खाना नहीं बना सकते, उन्हें खाना मुहैया कराए। सिर्फ एक जगह से हर किसी की समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है, लिहाजा इसके लिए अलग-अलग जगहों पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। वॉर्ड स्तर पर वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगर निगम कम्युनिटी किचन की शुरुआत करेंगी। इन तमाम लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि किसे खाने और रहने की व्यवस्था की जरूरत है।

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, इस वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4.5 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इस वक्त दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपने घरों में रहने को मजबूर है। इस वायरस ने चीन के बाद इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों को बुरी तरह चपेट में लिया है। वहीं, भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 600 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है ताकि इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके। ये वायरस दुनिया के 182 देशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों में 738 लोगों की मौत के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,400 से अधिक हो गई।

इसे भी पढ़ें- मशहूर ऐक्‍ट्रेस निम्‍मी का 88 वर्ष की उम्र में निधन, ऋषि कपूर ने कहा-आंटी RK परिवार का हिस्सा थींइसे भी पढ़ें- मशहूर ऐक्‍ट्रेस निम्‍मी का 88 वर्ष की उम्र में निधन, ऋषि कपूर ने कहा-आंटी RK परिवार का हिस्सा थीं

Comments
English summary
Kerala government to start community kitchen so nobody starve.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X