क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: बाढ़ की तबाही के बीच युवक ने कमीज उतारकर सेना को बुलाया, सेल्फी खींचने के बाद जाने को कहा

केरल सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहा है। सेना, नौसेना और वायु सेना बिना रात-दिन देखे राज्य में राहत बचाव का कार्य कर रही हैं। चारों तरफ मची तबाही के बीच सेना के राहत बचाव कार्य की हर जगह तारीफ हो रही है।

Google Oneindia News
Kerala Floods

तिरुवनंतपुरम। केरल सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहा है। सेना, नौसेना और वायु सेना बिना रात-दिन देखे राज्य में राहत बचाव का कार्य कर रही हैं। चारों तरफ मची तबाही के बीच सेना के राहत बचाव कार्य की हर जगह तारीफ हो रही है। वहीं इसी बीच एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसने सेना के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों को भी काफी नाराज कर दिया है। केरल में जहां सेना के जवान मुश्किल से मुश्किल हालातों में बाढ़ पीड़ितों की मजज करने में जुटे हैं, वहीं एक युवक ने सेना के हेलीकॉप्टर को सिर्फ इसलिए नीचे उतरवाया ताकी वो उनके साथ सेल्फी ले सके।

मुश्किल हालातों में लैंड किया हेलीकॉप्टर

मुश्किल हालातों में लैंड किया हेलीकॉप्टर

केरल के मरून्ड क्षेत्र में एयर फोर्स की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई थी। इस क्षेत्र में राहत बचाव कार्य काफी मुश्किल था, तभी टीम ने देखा कि एक युवक अपनी कमीज उतारकर हेलीकॉप्टर का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा है। युवक को मुश्किल में देख पायलट ने हेलीकॉप्टर को तुरंत उसके पास लैंड किया। हेलीकॉप्टर को वहां उतारना मुश्किल था फिर भी टीम ने युवक की जान बचाने के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर को लैंड किया। जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, जवान तुरंत युवक को बचाने के लिए बाहर निकले।

केरल: तबाही में नहीं बची अंतिम संस्कार तक की जगह, पादरी ने खोले चर्च के दरवाजेकेरल: तबाही में नहीं बची अंतिम संस्कार तक की जगह, पादरी ने खोले चर्च के दरवाजे

'सेल्फी खींचने के बाद सेना को जाने को कहा'

'सेल्फी खींचने के बाद सेना को जाने को कहा'

जवानों को आता देख युवक ने तुरंत अपना कैमरा निकाला और उनके साथ सेल्फी खींच ली। युवक की इस हरकत को देख एयर फोर्स की टीम भी हैरान रह गई। सेल्फी खींचने के बाद युवक ने जवानों के वहां से जाने के लिए कह दिया। स्कार्डन लीडर रॉन रॉबर्ट ने युवक की हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में लोगों को इंसानों जैसा व्यवहार करना चाहिए। 'ऐसे समय में आपको इंसानों जैसा बर्ताव करना चाहिए। आपको वक्त और ईंधन की बर्बादी के बारे में सोचना चाहिए। इसमें हम अपना कीमती वक्त खो रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी

सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी

केरल में बाढ़ की तबाही के बीच आई ये खबर निराश करने वाली है। सेना के जवान बिना कुछ देखे लोगों की मदद करने में जुटे हैं, ऐसे में एक सेल्फी के लिए उनका समय और ईंधन बर्बाद करना शर्मनाक है। युवक की हरकत पर सोशल मीडिया में काफी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें: केरल: नेवी कमांडर ने बचाई थी दो महिलाओं की जान, छत पर पेंट से लिखा 'शुक्रिया'

Comments
English summary
Kerala Floods: Young Man Sends Rescue Message To Air Force Only To Click Selfie With Them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X