क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल में 20 हजार करोड़ की संपत्ति का नुकसान, पढ़ें 10 बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में भीषण बाढ़ और बारिश से 324 की मौत हो गई है और लाखों लोग हुए विस्थापित हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया कि बाढ़ से केरल में 20 हजार करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी हालात का जायजा लेने के लिए केरल में हैं। उन्‍होंने सीएम विजयन के साथ बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का हवाई दौरा किया। उन्‍होंने इस दौरान कहा 'इस समय पूरा देश केरल के साथ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8-15 अगस्त के बीच सामान्य से 315 गुना अधिक बारिश हुई और उसके बाद इसकी तीव्रता जैसे बढ़ती चली गई। 16 अगस्त को हुई 137 मिलीमीटर बारिश सामान्य से 10 गुना अधिक थी। वहीं, शुक्रवार को भी सामान्य से पांच गुना अधिक बारिश हुई थी। विभाग के मुताबिक में अगस्त औसतन बारिश सामान्य से 2।7 गुना अधिक हुई है। बता दें कि 8 अगस्त से शुरू हुआ लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहने से राज्य ने लगभग 100 साल में सबसे भीषण बाढ़ देखी है।

500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

1- पीएम मोदी ने बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लिए तत्‍काल आर्थिक सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले भी पीएम की ओर से 100 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी। राज्य सरकार ने तत्काल सहायता के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है।प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राज्य को इस बाढ़ की वजह से 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

2-पीएम मोदी ने केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि, जिन लोगों के घर बाढ़ ने नष्ट हो गए है उनके घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे।

3- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद करने के लिए एक कमेटी बनाएगा। शेख खलीफा ने प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए नेशनल इमर्जेंसी कमेटी के गठन का निर्देश दिए हैं।

शनिवार को केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया

शनिवार को केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया

4- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर सूबे के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। केरल बाढ़ पर भारतीय मौसम विभाग की डॉ. एस देवी ने कहा, 16 अगस्त तक वास्तविक वर्षा 619.5 मिमी थी जबकि आमतौर पर इसे 244.1 मिमी होना चाहिए था। बारिश की तीव्रता में कमी आई है और अब भारी बारिश नहीं होगी लेकिन बारिश 2 दिनों तक जारी रहेगी।

5- भीषण आपदा के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी आ गई। यातायात ठप होने से ज्यादातर पेट्रोल पंप सूखे पड़े हैं। कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। दक्षिण रेलवे तमिलनाडु से पीने के पानी के कई वैगन भेज रहा है। महिला और बाल विकास विभाग ने खाने के पैकेट भेजे हैं।

6-मुख्यमंत्री विजयन ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष का बैंक खाता नंबर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की। वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन समेत कई कलाकारों ने इसे शेयर किया और लोगों से मदद के लिए आगे आने को कहा। तेलंगाना सरकार ने 25 करोड़, महाराष्ट्र ने 20, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, गुजरात, आंध्रप्रदेश ने 10-10 और ओडिशा, झारखंड ने 5-5 करोड़ रुपए की सहायता का ऐलान किया। एसबीआई ने भी केरल को दो करोड़ की मदद दी है। आम आदमी पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने एक महीने की सैलरी बाढ़ पीड़ितों को दान की।

14 जिलों में से 12 जिलों में रेडअलर्ट जारी

14 जिलों में से 12 जिलों में रेडअलर्ट जारी

7-14 जिलों में से 12 जिलों में रेडअलर्ट जारी किया गया है। कासरगोड़ और तिरुवनंतपुरम जिलों में शुक्रवार को रेडअलर्ट हटा लिया गया है। वहीं, हजारों लोग अभी भी ऊंची इमारतों पर बैठे हैं और बचाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अकेले एर्नाकुलम और त्रिशूर शिविरों में 50,000 से अधिक लोग फंसे हैं।

8- युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में नेवी की 46, एयरफोर्स की 13 और आर्मी की 18 टीमों के साथ 16 कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं। बयान के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने 23 हेलीकॉप्टर, 11 ट्रांसपोर्ट विमानों को तैनात किया है। थल सेना ने 10 टुकड़ियों, 10 इंजीनियरिंग टास्क फोर्स, 60 नौकाओं और 100 लाइफ जैकेट को सेवा पर लगाया है। एनडीआरएफ ने 43 राहत टीमों और 163 नौकाओं को अन्य सामग्रियों के साथ काम पर लगाया है।


9-संकट की इस घड़ी में भारतीय रेलवे भी केरल के नागरिकों की मदद के लिए आगे आ गया है। शनिवार दोपहर दो बजे के करीब सात लाख लीटर पानी पुणे से और 21.5 लाख लीटर पानी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से केरल के लिए रवाना किया गया। दक्षिणी रेलवे ने पानी से भरी तीन स्पेशल ट्रेनों को केरल के लिए रवाना कर दिया। इसके अलावा केरल में पीने के पानी की एक लाख बोतलों की सप्लाई भी की जाएगी। इरोड जंक्शन से 7 तथा 15 ओपन वेगन्स (BRN) वाली दो ट्रेनों को केरल प्रदेश के लिए रवाना किया गया।

देशभर से केरल को पहुंच रही है मदद

देशभर से केरल को पहुंच रही है मदद

10- केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10-10 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी केरल को मदद के तौर पर 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 25 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की। इसके साथ ही वे बचाव कार्य के लिए 254 दमकल कर्मचारी और नाव भी भेजेंगे।

<strong>केरल की बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए मंत्री से लेकर विपक्ष के नेता ने संभाला मोर्चा</strong>केरल की बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए मंत्री से लेकर विपक्ष के नेता ने संभाला मोर्चा

Comments
English summary
Kerala floods have caused damage worth Rs 20000 crores 10 points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X