क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉक्टर ने सुनाई आपबीती- कार की खिड़की से हम पर खांसकर कहा- मैं पॉजिटिव, तु्म्हें भी होगा कोरोना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल की एक डॉक्टर ने तिरुवन्तमपुरम में कथित तौर पर अपने साथ बदसलूकी किए जाने की बात कही है। डॉक्टर ने बताया है कि वो जब पहुंचे तो लोगों ने उनकी कार को घेर लिया। जब उन्होंने बात करने की कोशिश की तो एक शख्स कार में मुंह घुसाकर खांसा और कहा कि मुझे कोरोना है, अब तुम्हें भी हो जाएगा। केरल सीएम ने भी इस मामले की निंदा की है।

करीब 50 लोगों ने रास्ता रोका

करीब 50 लोगों ने रास्ता रोका

हाल ही में एमबीबीएस पूरा करने वाली डॉ. द्युथि हरिप्रसाद ने अपने साथ हुए वाकये को बताया है। घटना शुक्रवार की है। 25 साल की डॉक्टर द्युथि अपनी कार से तिरुवन्तमपुरम में कोविड-19 के एक कंटेन्मेंट जोन पहुंचीं थी। यहां उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए लोगों के सैंपल लेने थे। जब वो टीम के साथ हेल्थ केयर सेंटर जा रही थीं तो करीब 50 की संख्या में लोगों ने कार को घेर लिया, जो किसी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों ने कार को घेरने के बाद हंगामा शुरु कर दिया और रास्ता रोक लिया।

खिड़की खोली तो बदसलूकी

खिड़की खोली तो बदसलूकी

डॉक्टर ने बताया कि कार के चारों तरफ लोग इकट्ठे हो गए थे। जब रास्ता नहीं मिल पाया तो आखिर कार की खिड़की खोलकर हमने उनसे कहा कि हमें निकलने दें। खिड़की खोलने पर एक शख्स कार के अंदर अपना सिर घुसा कर खांसने लगा। डॉक्टर ने कहा कि हम एकदम से सन्न रह गए कि ये कर क्या रहा है। उसने कहा कि अगर हम लोग कोविड-19 पॉजिटिव हैं तो तुम्हें भी होना चाहिए। डॉक्टर ने कहा कि उसने पढ़ाई पूरी करने के बाद 10 दिन पहले ही प्रैक्टिस शुरू की है। उनको ग्रामीण इलाकों में ड्यूटी करना जरूरी है, लेकिन दजो हुआ उससे वो हिल गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने खुद किया फोन

स्वास्थ्य मंत्री ने खुद किया फोन

डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने फोन किया और हमसे बात करके पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने हमें विश्वास दिलाया कि वह पूरी तरह से हमारे साथ हैं। फिलहाल डॉक्टर और उनकी टीम को क्वारंटीन किया गया है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद वह अपनी ड्यूटी दोबारा शुरू कर सकेंगी।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजारसांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

Comments
English summary
Kerala Doctor Recounts Harrowing Ordeal someone stuck head inside car Wished We Would Contract Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X