क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo: सांसद की पत्नी ने किया खुलासा, 'बड़े नेता के बेटे ने ट्रेन में किया था उत्पीड़न, टीटी से भी नहीं मिली मदद'

पूर्व वित्त मंत्री केएम मणि की बहू और केरल के सांसद जोश के मणि की पत्नी निशा जोश ने अपनी किताब में अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है। निशा जोश ने अपनी किताब 'द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ' में लिखा कि एक बड़े नेता के बेटे ने ट्रेन में उन्हें प्रताड़ित किया था।

Google Oneindia News
Nisha Jose

तिरुवनंतपुरम। पूर्व वित्त मंत्री केएम मणि की बहू और केरल के सांसद जोश के मणि की पत्नी निशा जोश ने अपनी किताब में अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है। निशा जोश ने अपनी किताब 'द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ' में लिखा कि एक बड़े नेता के बेटे ने ट्रेन में उन्हें प्रताड़ित किया था। ये घटना तिरुवनंतपुरम से कोटायम जाते वक्त ट्रेन में हुआ। निशा ने टीटी से उस शख्स की शिकायत भी की थी, लेकिन राजनैतिक घराने से आने के चक्कर में टीटी ने कोई कदम नहीं उठाया।

किताब 'द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ' में किया खुलासा

किताब 'द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ' में किया खुलासा

केरल से कांग्रेस सांसद जोश के मणि की पत्नी निशा जोश ने अपनी किताब 'द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ' में एक बड़ा खुलासा किया है। निशा ने किताब में बताया है कि ट्रेन में सफर के दौरान एक बड़े नेता के बेटे ने उन्हें प्रताड़ित किया था। उन्होंने किताब में शख्स का नाम तो जाहिर नहीं किया है, लेकिन कई संकेत जरूर दिए हैं। निशा ने खुलासा किया कि जब वो तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं, तभी उस व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई।

बगल में बैठकर करने लगा बातें

बगल में बैठकर करने लगा बातें

शख्स ने अपनी पहचान पिता का नाम लेकर बताई। उसने निशा को बताया कि वो अपने ससुर को देखने के लिए जा रहा है, जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब दोनों ट्रेन में बैठ गए तो वो निशा के पास उनसे बातचीत करने आ गया। वो निशा के बगल में बैठकर उनसे बातचीत करने लगा जिससे वो काफी परेशान हो गईं। उन्होंने शख्स को कई संकेत दिए कि वो बात करने के मूड में नहीं हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसकी शिकायत करने के लिए वो टीटी के पास भी गईं लेकिन टीटी ने इसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया।

टीटी ने नहीं की कोई मदद

टीटी ने नहीं की कोई मदद

टीटी ने कहा, 'अगर वो व्यक्ति अपने पिता की तरह है तो मुझे इसमे घुसने से डर लगता है। क्योंकि आप दोनों एक ही पॉलीटिकल फ्रंट से हैं, तो आखिर में मैं ही परेशानी में फसूंगा।' टीटी से कोई मदद न मिलने पर निशा अपनी सीट पर वापस लौट आईं। वो शख्स वहीं बैठा उनसे फिर बातें करने लगा। उसने कई बार अपने पैर से भी निशा को छूने की कोशिश की। आखिर में निशा ने विनम्रता से शख्स को चले जाने के लिए कहा।

तो इसलिए नहीं दर्ज कराई शिकायत!

तो इसलिए नहीं दर्ज कराई शिकायत!

घर आकर निशा ने ये बात अपने पति को बकाई। जब निशा से पूछा गया कि उन्होंने शख्स के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज नहीं की तो उन्होंने कहा कि ये उन्हें निजी मामला लगा। उन्हें लगा कि उन्होंने शख्स का सामना कर लिया है और उसे गलत भी साबित कर दिया है, ऐसे में उन्हें शिकायत दर्ज कराना ठीक नहीं लगा।

#MosqueMeToo :'अजमेर दरगाह पर मेरे साथ यौन उत्पीड़न हुआ'#MosqueMeToo :'अजमेर दरगाह पर मेरे साथ यौन उत्पीड़न हुआ'

Comments
English summary
Kerala Congress MP Jose K. Mani Wife Nisha Jose Reveals She Was Harassed By A Politician's Son.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X