क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kerala: मछुआरों संग राहुल गांधी ने पकड़ी मछली, समुद्र में लगाए गोते, तस्वीरें Viral

Google Oneindia News

त्रिवेंद्रम। राहुल गांधी का केरल दौरा इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है, अपने एक बयान की वजह से विरोधियों के निशाने पर आए राहुल गांधी ने बुधवार को मछुआरों के साथ काफी वक्त व्यतीत किया। राहुल गांधी ने कल कोल्लम में मछुआरों के साथ समुद्र में मछली पकड़ने गए और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनकी जरूरतों को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी तो वहीं वो समंदर में मछुआरों संग गोते भी लगाते दिखे। राहुल गांधी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

 मछुआरों संग राहुल गांधी ने पकड़ी मछली

मछुआरों संग राहुल गांधी ने पकड़ी मछली

आपको बता दें कि राहुल गांधी मछुआरों के साथ उनकी नाव में बैठकर समुद्र में भी गए, उन्होंने अपनी यात्रा सुबह लगभग साढ़े चार बजे वाडी तट से शुरू की थी, उन्होंने समुद्र में मछली पकड़ने का जाल फेंका और समुद्र तटों के किनारे खड़े लोगों से बातचीत भी की।

यह पढ़ें: 'उत्तर-दक्षिण' राजनीति पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, कपिल सिब्बल बोले-राहुल ही अपने बयान को स्‍पष्‍ट कर सकते हैंयह पढ़ें: 'उत्तर-दक्षिण' राजनीति पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, कपिल सिब्बल बोले-राहुल ही अपने बयान को स्‍पष्‍ट कर सकते हैं

Recommended Video

Rahul Gandhi Jumped Sea in Kerala: Fishermen संग समुद्र में मछली पकड़ने उतरे Rahul | वनइंडिया हिंदी
राहुल गांधी को देखकर मछुआरे हुए बहुत खुश

राहुल गांधी को देखकर मछुआरे हुए बहुत खुश

अपने बीच कांग्रेस के लोकप्रिय नेता को पाकर वहां के मछुआरे भी काफी खुश दिखे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र में मछुआरों की मांग को शामिल किया जाएगा और पूरा किया जाएगा।

राहुल गांधी ने मछुआरों की तुलना किसानों से की

राहुल गांधी ने मछुआरों की तुलना किसानों से की

राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी पार्टी आप लोगों की दिल्ली में बात नहीं करती है। मछुआरों की तुलना किसानों से करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे किसान अपने खेत में अनाज उपजाता है, वैसे ही आप भी समुद्र में खेती करते हैं। (यहां देखें-राहुल गांधी का गोते लगाते हुए वीडियो)

कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है: राहुल गांधी

मैं आपसे वादा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है और आपके विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि केरल के मछुआरे, कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ अगले दो-तीन सप्ताह में बातचीत करें। राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश में मछुआरों के लिए समर्पित मंत्रालय बनाने की दिशा में करना चाहता हूं। मैं आपके काम को समझता हूं, आपकी दिक्कतों को जानता हूं और आप लोगों का प्रशंसक हूं, राहुल गांधी ने कहा कि बहुत बार ऐसा होता है कि हम मछली खाते हैं लेकिन यह नहीं जान पाते कि किस तरह यह हमारी प्लेट तक पहुंची है। मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और आपके हितों की रक्षा के लिए काम करेगी।

यह पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा-'केरलवासी मुद्दों पर रखते हैं दिलचस्पी', भड़कीं स्मृति ईरानी, CM योगी ने भी घेरायह पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा-'केरलवासी मुद्दों पर रखते हैं दिलचस्पी', भड़कीं स्मृति ईरानी, CM योगी ने भी घेरा

Comments
English summary
Congress leader Rahul Gandhi took a dip in the sea with fishermen in Kollam, here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X