क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल सीएम विजयन ने कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। उन्‍होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वुहान के आसपास के एयरपोर्ट तक विमान ऑपरेट कर लोगों को वहां से निकाला जाए। विजयन ने अपने पत्र में लिखा कि वुहान से एक विशेष उड़ान के संचालन पर विचार करना उचित हो सकता है और वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाया जा सकता है।

केरल सीएम विजयन ने कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

साथ ही उन्होंने केरल सरकार की ओर से चिकित्सा पेशेवरों की सहायता की पेशकश की है। जो वुहान से निकाले जा रहे भारतीयों को चिकित्सकीय सहायता के लिए भाग लेंगे। बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कोरोना वायरस से पीड़ित लड़का चीन में पढ़ रहा है। इस बीमारी का लक्षण मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही सऊदी अरब के अस्पताल में काम करने वाली करीब 100 भारतीय नर्सो की जांच की गई, जिसमें केरल निवासी एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।

हवाई अड्डों पर की जा रही है थर्मल जांच

कोरोना वायरस से उत्पन्न खतरे को देखते हुए 22 जनवरी तक 60 उड़ानों से आए कुल 12,828 यात्रियों की जांच की गई, लेकिन कोई पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीती सुदान उत्पन्न स्थिति और तैयारियों पर नजर रख रही हैं। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अस्पतालों में गंभीर हालत वाले रोगियों के आइसोलेशन और वेंटीलेटर मैनेजमेंट के संबंध में तैयारी की समीक्षा करने को कहा है। अंतर की पहचान करने और निगरानी और लैब सपोर्ट के क्षेत्र में कोर क्षमता मजबूत करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु हैदराबाद और कोचीन के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थर्मल जांच की जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग ने एयरलाइंस से अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के दिशानिर्देश का पालन करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने भारत आने वाले विमानों के भीतर घोषणा करने का निर्देश दिया है। 17 जनवरी को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई थी और उसे मंत्रालय की वेबसाइट के साथ ही ट्विटर हैंडल पर रखा गया।

Comments
English summary
Kerala CM writes to PM Narendra Modi, seeks airlifting of Indians from Wuhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X