क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल से हताश केरल बीजेपी अध्यक्ष बोले- सही साबित हुए तो मानूंगा वोटर जागरुक नहीं

Google Oneindia News

त्रिवनंतपुरम: रविवार को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी किए। इन एग्जिट पोलों में बीजेपी और एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया। लेकिन केरल के लिए एग्जिट पोल के अनुमानों ने बीजेपी को हताश किया। ये हताशा बीजेपी के केरल प्रमुथ श्रीधरन पिल्लई के बयान में नजर आई। उन्होंने एग्जिट पोल के अनुमान पर टिप्पणी करते हुए वोटरों को अपमानित करने वाला विवादित दिया। केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को एक सीट मिल रही है।

'वोटर जागरुक नहीं'

'वोटर जागरुक नहीं'

केरल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने दावा किया कि यदि 23 मई को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक नतीजें आते हैं, तो ये साबित हो जाएगा कि केरल के वोटर राजनीतिक रूप से जागरुक नहीं हैं। पिल्लई ने साल 1977 के लोकसभा चुनावो का हवाला देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस जनता दल से हार गई थी। लेकिन केरल में कांग्रेस ने सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ये तब हुआ था जब पूरे देश ने गांधी जैसी 'निरकुंश नेता' को अस्वीकार कर दिया था।

'केरल ने 1977 में दी 20 सीटें'

'केरल ने 1977 में दी 20 सीटें'

श्रीधरन पिल्लई ने पहले सबरीमाला को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सबरीमाला विवाद भगवा पार्टी के लिए एक मौका था। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये ट्रेंड जारी रहती है और वोटर कांग्रेस का पक्ष लेते हैं तो राज्य के वोटर अज्ञानी के रूप में सामने आएंगे। रिपोर्टरों से बात करते हुए पिल्लई ने कहा कि अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदलते हैं तो केरल को देश राजनीतिक रूप से कम जागरुक लोंगों के तौर पर देखेगा। हमने 1977 में देखा था जब देश ने इंदिरा गांधी जैसी निरंकुश नेता को खारिज कर दिया था, तब केरल ने कांग्रेस को सभी 20 सीटें दीं। ऐसा लगता है कि हम नहीं बदले।

ये भी पढ़ें- तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट के बारे में जानिए

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

रविवार को आए अधिकतर एग्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि भगवा पार्टी राज्य में खाता खोल सकती है। उसे एक या दो सीट मिल सकती है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है, जबकि सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ को चार सीटों पर जीत की संभावना है। वहीं द न्यूज मिनट ने बताया कि मलयालम चैनलों के दो एग्जिट पोल में से एक ने भविष्यवाणी की है एनडीए राज्य में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट जीत सकता है। मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और केरल के पूर्व भाजपा प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सामने मैदान में हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- 'खून की दलाली' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित</strong>ये भी पढ़ें- 'खून की दलाली' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Comments
English summary
Kerala BJP chief Sreedharan Pillai says if exit polls right voters not politically aware
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X