क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोना तस्करी केस: केरल सीएम विजयन का बयान, कहा- सरकार को बदनाम करने की साजिश

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम: केरल में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। सोने की तस्करी केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कस्टम विभाग की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं, जिनमें उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ तीन कैबिनेट मंत्रियों का नाम भी लिया है, जिसकी वजह से केरल का राजनीतिक तापमान इन दिनों काफी गर्म है। वहीं अब इस पूरे मामले में केरल के सीएम पिनरई विजयन ने मीडिया के सामने आकर अपना बयान दिया है।

Kerala CM Pinarayi Vijayan

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि केरल की एलडीएफ सरकार को बदनाम करने के लिए स्पीकर और मंत्रियों पर आरोप लगाए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों के हमले तेज हो गए हैं। KIIFB को नष्ट करने के कांग्रेस और भाजपा के एजेंडे को अंजाम दिया जा रहा है। उच्च न्यायालय में KIIFB और कस्टम के बयान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इसका उदाहरण हैं।

केरल में चुनाव से पहले बड़ा सियासी भूचाल, मुख्यमंत्री समेत 3 कैबिनेट मंत्रियों का स्मगलिंग केस में आया नामकेरल में चुनाव से पहले बड़ा सियासी भूचाल, मुख्यमंत्री समेत 3 कैबिनेट मंत्रियों का स्मगलिंग केस में आया नाम

तस्करी के मामले की मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, राजनेताओं, वाणिज्य दूतावास और तस्करी सिंडिकेट के बीच मुख्य लिंक थे। स्वपना ने कहा कि क्योंकि वो अरबी जानती थीं, इसलिए उन्हें कई बार मीटिंग में बातचीत का अनुवाद करने के लिए बुलाया जाता था।

केरल: ई श्रीधरन पर केंद्रीय मंत्री का यू-टर्न, बोले-अभी CM कैंडीडेट पर फैसला नहींकेरल: ई श्रीधरन पर केंद्रीय मंत्री का यू-टर्न, बोले-अभी CM कैंडीडेट पर फैसला नहीं

आपको बता दें कि साल पिछले साल जुलाई को केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर एक राजनयिक के सामान से लगेज से करीब 13 करोड़ की कीमत का 30 किलो सोना जब्त किया गया था। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी, जिसने छानबीन करते हुए 11 जुलाई को तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना को गिरफ्तार किया था। आरोपी खुद भी आयकर विभाग के साथ काम करने वाली एक कंसल्टैंट थी।

English summary
kerala assembly election kerala cm pinarayi vijayan statement on gold smuggling case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X