क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ा सवालः केजरीवाल Vs कौन?, ऐसा हुआ तो दिल्ली में तीसरी बार बनेगी AAP की सरकार!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान में अब 15 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस और बीजेपी दोनों विपक्षी दलों ने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई टक्कर का नेता को सामने नहीं किया है। बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव नामक एक उम्मीदवार को केजरीवाल के खिलाफ उतारा, लेकिन बीजेपी का यह उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से पर्चा भरने वाले 85 से अधिक उम्मीदवारों में खोकर रह गया है।

AAP

वहीं, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में केजरीवाल के हाथों बुरी तरह हारी दिवंगत शीला दीक्षित के नेतृत्व में लड़ रही है। इसलिए यह सवाल मौजू हो चला है कि दिल्ली में केजरीवाल बनाम कौन है, जो केजरीवाल को चुनाव में बढ़त दे रहा है।

केजरीवाल बनाम कौन? के सवाल पर बीजेपी की ओर कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री कैंडीडेट बनाए जाने को लेकर कोई सुगबुगाहट न पहले थी और न अब सुनाई पड़ रही है। यह अलग बात है कि आम आदमी पार्टी का आईटी सेल जबरन मनोज तिवारी बनाम केजरीवाल का शिगूफा छोड़ने पर अमादा है।

AAP

मनोज तिवारी को दिल्ली में बीजेपी का सीएम कैंडीडेट बताकर आप का आईटी सेल फूहड़ मीम्स के जरिए मनोज तिवारी को केजरीवाल के आगे कमजोर दिखाने कोशिश में लगा हुआ है जबकि बीजेपी की ओर से चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल बताई जा रही है।

बीजेपी और कांग्रेस की ओर से केजरीवाल के विरूद्ध सीएम कैंडीडेट नहीं घोषित किए जाने से मुख्यमंत्री केजरीवाल को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, लेकिन खुद केजरीवाल और आम आम पार्टी नहीं चाहती है कि मुकाबला मोदी बनाम केजरीवाल हो, इसलिए आईटी सेल से लेकर पूरी आप पार्टी केजरीवाल के खिलाफ विपक्ष का सीएम कैंडीडेट ढूंढने के लिए अपना सिर खपा रही है।

AAP

आपको याद हो तो, अरविंद केजरीवाल के मुकाबले पिछली बार बीजेपी ने मौजूदा पुडुचेरी उप राज्यपाल किरण बेदी को खड़ा किया था, लेकिन किरण बेदी खुद अपना चुनाव हार गईं और बीजेपी को वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 29 सीटों का नुकसान हुआ और बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई थी। हांलाकि दो चुनावों में बीजेपी के वोट फीसदी में महज 1 फीसदी का अंतर आया था।

AAP

गौरतलब है वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 फीसदी वोट के साथ 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब बीजेपी के सीएम कैंडीडेट मौजूदा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन थे और केजरीवाल एंड पार्टी को 28 सीटें हासिल हुईं थी। यह सत्ता लोलुप केजरीवाल की मजबूरी ही कहेंगे कि उन्होंने उस पार्टी के साथ गठबंधन करके दिल्ली में सरकार बना ली, जिसकी मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के 370 पन्नों का सबूत होने का दावा किया था।

AAP

हालांकि करीब 49 दिनों बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पूर्व मुख्यमंत्री का तमगा लिए अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने वाराणसी भागे निकले और जब वाराणसी से खाली हाथ लौटे तो दिल्ली उनसे दूर हो चुकी थी। दिल्ली में करीब दो वर्ष तक राष्ट्रपति शासन लगा रहा। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 28 सीट देकर सत्ता तक पहुंचाया, लेकिन केजरीवाल को लगा कि तात्कालिक लोकप्रियता से वो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे।

करीब 2 वर्ष बाद जब दिल्ली में फिर विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तो केजरीवाल के आंदोलनकारी तरीके से दिल्ली में प्रचार-अभियान शुरू किया और दिल्ली की जनता को 70 वादों के मुफ्त के सब्जबाग दिखाए। दिल्ली की जनता के पास कोई च्वाइस नहीं था, क्योंकि वो मोदी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन नहीं सकते थे।

AAP

वर्ष 2015 केजरीवाल उस समय सहानुभूति वोट पाने में सफल हुए, जिसमे बीजेपी की निगेटिव प्रचार-प्रसार का फायदा केजरीवाल को अधिक मिला। चुनाव नतीजे आए तो खुद केजरीवाल भी सन्न रह गए थे, क्योकि आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत कर आई थी।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका था, जो वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में महज 8 सीटो पर जीत दर्ज कर पाई थी और अनैतिक तरीके से आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर सरकार में शामिल हुई थी। दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को एक बार फिर सबक सिखाया और कांग्रेस जीरो पर सिमट गई थी।

AAP

कमोबेश यही हालत बीजेपी की थी और वह 31 से 3 सीटों पर सिमट गई थी। हालांकि बीजेपी के वोट फीसदी में ज्यादा अंतर नहीं आया था। बीजपी को वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में 32 फीसदी वोट मिला था जब उसकी 31 सीटें आईं थीं और 2015 विधानसभा चुनाव में उसे 1 फीसदी कम यानी 31 फीसदी वोट मिला, लेकिन उसकी सीटें घटकर 3 पर सिमट गईं। कारण बीजेपी और आप कैंडीडेट में जीत का अंतर बेहद कम था।

AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के सीएम कैंडीडेट की गैर मौजूदगी में केजरीवाल का पलड़ा भारी है, लेकिन केजरीवाल की चुनौती कम नहीं हुई है। यही कारण है कि केजरीवाल एंड पार्टी लगातार ध्रुवीकरण की राजनीति का शिकार हो रही है।आम आदमी पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ आयोजित धरना प्रायोजित है, जिसकी फंडिंग केजरीवाल कर रहे हैं।

AAP

यह आरोप इसलिए भी लग रहे हैं, क्योंकि सीएए के विरोध में जामिया कैंपस में हुए हिंसा के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली पुलिस के जवान पर बस में पेट्रोल डालकर आग लगाने का झूठा आरोप पकड़ा जा चुका है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी पूरी तरह से राजनीतिक पार्टी बन गई है और एक सधे हुए राजनीतिक की तरह एक-एक पाशे फेंक रही है।

AAP

जामिया, शाहीन बाग और दिल्ली के सीलमपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन और उसके खिलाफ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का स्टैंड क्लियर करता है कि केजरीवाल को दिल्ली की नहीं, बल्कि वोट की चिंता है। इसलिए वह बयान देने से पहले नफे-नुकसान को देखती है। सीएए के खिलाफ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का स्टैंड अभी तक क्लियर नहीं होना इसकी बानगी है।

AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान 8 फरवरी को होने हैं और नतीजे 11 फरवरी हो घोषित हो जाएंगे। अभी तक दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ कोई सीएम कैंडीडेट नहीं केजरीवाल के लिए दोबारा चुनाव जीतना आसान बनता जा रहा है, क्योंकि अगर बीजेपी और कांग्रेस चाहती तो बीते 7 वर्षों मे एक बेहतर कैंडीडेट केजरीवाल के खिलाफ तैयार कर सकती थी।

बीजेपी के खाते में दिल्ली के कद्दावर नेता डा. हर्ष वर्धन थे और युवा चेहरों में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र और दो बार के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा का तैयार किया जा सकता था, लेकिन बीजेपी ने 7 वर्ष तक दिल्ली पर कोई काम नहीं किया। अगर मोदी ब्रांड नहीं होता, दिल्ली को लोकसभा चुनाव में 7 लोकसभा सीटों पर जीत पाना मुश्किल ही था।

AAP

केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की तरह कांग्रेस भी पूरे सात सोती रही जबकि उसके पास दिल्ली में अजय माकन से लेकर अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ जैसे नेता मौजूद थे, इनमें से किसी को भी दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती थी और केजरीवाल के विरूद्ध उसके 70 वादों के आलोक में चुनाव लड़ा जा सकता था।

AAP

आंकड़े कहते हैं कि केजरीवाल ने वर्ष 2015 में किए 70 वादों में से 20 फीसदी वादे भी वास्तविक धरातल पर पूरे नहीं किए हैं। बात चाहे सीसीटीवी की हो, या फ्री वाई फाई की। हर जगह केजरीवाल की ओर से खानापूर्ति की गई है, क्योंकि केजरीवाल दिल्ली छोड़कर पूरे देश में चुनाव लड़ रहे थे और दिल्ली मनीष सिसोदिया के भरोसे छोड़ गए।

AAP

केजरीवाल दिल्ली में विराजमान तब हुए जब आम आदमी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़कर और जमानत जब्त करवाकर दिल्ली लौट चुकी थी। इनमे गोवा, हरियाणा और 2019 लोकसभा चुनाव शामिल हैं। केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की हुई बुरी हार के बाद दिल्ली में आसन ग्रहण किया।

क्योंकि केजरीवाल एंड पार्टी को पता चल चुका था कि अगर अब नहीं चेते तो दिल्ली से भी उन्हें कूच करना पड़ जाएगा। जून 2019 ने दिसंबर 2019 तक के अंतराल में केजरीवाल ने वर्ष 2015 में किए 70 वादों को पूरा करने का दावा किया है। अब दिल्ली की जनता को सोचना है कि वह केजरीवाल क्यों चुने?

AAP

क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने निर्भया के चारो दोषियों की फांसी में हो रही देरी के लिए केजरीवाल सरकार को छकाने में नाकाम कर रही, क्योकि दिल्ली सरकार के अधीन जेल विभाग के जेल मैनुअल में वर्ष 2018 में किए संशोधन की वजह से ही जेल में बंद चारो दोषी फांसी टलवाने में लगातार सफल हो रहे हैं।

AAP

अगर बीजेपी निर्भया केस को ही हाईलाइट करके और केजरीवाल की पोल जनता के सामने खोलती तो जिस जनता ने केजरीवाल को कुर्सी पर बिठाया है, वही उसे कुर्सी से उलट कर रख सकती है। केजरीवाल को विरूद्ध निर्भया की मां आशा देवी को खड़ाकर बीजेपी केजरीवाल को बड़ी चुनौती दे सकती थी और फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि इस बार भी नतीजा चौकाऊं हो सकता है।

यह भी पढ़ें- 3.5 लाख में खरीदे केजरीवाल के मकान की कीमत हो गई 1.40 करोड़, बताया कितने दर्ज हैं उनपर केस

Comments
English summary
Chief Minister Kejriwal has a psychological edge due to BJP and Congress not declaring CM candidate against Kejriwal, but Kejriwal and the Aam Aadmi Party itself do not want the contest to be Modi vs Kejriwal, hence the entire AAP party from IT cell spending his own head to find a opposition CM candidate against Kejriwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X