क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल जी जरूर पढ़ें बिजली पर 3 हजार करोड़ की बचत का 'मोदी का फॉर्मूला'

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। राजधानी की बिजली को आधार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल दोनों इस वक्त हाई वोल्टेज प्रचार में जुटे हुए हैं। मोदी ने 24 घंटे बिजली का वादा किया तो केजरीवाल ने बिल को आधा करने की बात कही। अब केजरीवाल कैसे बिल आधा करेंगे यह तो कहना मुश्‍िकल है, लेकिन मोदी इस राह पर चल पड़े हैं। मोदी ने जो फॉरमूला तैयार किया है अगर पूरा भारत उस पर अमल करे तो बिजली के बिल पर सालाना 3000 करोड़ रुपए की बचत हो सकती है।

CFL

हम इसे मोदी का फार्मूला नाम इसलिये दे रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने प्रकाश पथ अभियान की शुरुआत कर घरेलू बिजली बचत और घरों तथा सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने संबंधी राष्ट्रीय योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मकसद बिजली की बचत करना है। प्रकाश पथ योजना के तहत सरकार ने एलईडी के उपयोग को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। घर और सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। लेकिन इसकी कीमत इसके राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। मंहगे होने की वजह से लोग इसके इस्तेमाल से बचते हैं। लेकिन सरकार अपनी योजनाओं से इसके खपत को बढ़ा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके इस्तेमाल के लिए प्ररित हो।

26 अरब किलोवाट बिजली की होगी बचत

केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल के मुताबिक अगर देश में बिकने वाले 77 करोड़ साधारण बल्बों को एलईडी में बदल दिया जाए तो सालभर में 26 अरब किलोवाट बिजली की बचत होगी। अगर सड़कों पर लगे 3 करोड़ स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदल दिया जाए तो सालभर में 5 अरब किलोवाट बिजली की बचत होगी। और इसके बदौलत सरकार को 3000 करोड़ रुपया बचेगा।

electricity

मंहगी है एलईडी

घर और सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। लेकिन इसकी कीमत इसके राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। मंहगे होने की वजह से लोग इसके इस्तेमाल से बचते हैं। साधारण बल्ब के मुकाबले एलईडी बल्ब 15 गुना अधिक मंहगी होती है। साधारण बल्ब की कीमत जहां 10 रु., वहीं एलईडी की कीमत 150 रुपए तो वहीं एलईडी की कीमत 500 रुपए प्रति बल्ब है। लेकिन सरकार अपनी योजनाओं से इसके खपत को बढ़ा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके इस्तेमाल के लिए प्ररित हो। दिल्ली में सरकारी योजना के तहत लोगों को एलईडी बल्ब 130 रुपए में मुहैया कराई जा रही है।

electricity

लंबी होती है लाइफ

भले ही एलईडी बल्ब मंहगी होती हो, लेकिन साधारण बल्ब के तुलना में ये बल्ब अधिक लंबे वक्त तक चलती है। साधारण बल्ब के मुकाबले ये बल्ब 16 गुना अधिक चलती है। आपको बता दें कि बिजली बचत में एलईडी सबसे कारगर उपाय है। साधारण बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब 16 गुना अधिक चलता है। साधारण सीएफएल के मुकाबले एलईडी बल्ब 8 से 10 गुना अधिक टिकाऊ होता है। एलईडी के फायदे की बात करें तो सीएलएफ के मुकाबले ये कहीं ज्यादा चलता है। जहां सीएफएल लगभग 7 हजार घंटे तक चलता हैं। वहीं साधारण बल्ब मात्र 1000 घंटे चलती है तो वहीं एलईडी बल्ब 17 साल तक चलती है। यहां साधारण बल्ब 1 साल, एलईडी बल्ब 7 साल और एलईडी बल्ब 17 साल तक चलती है।

LED

इको फ्रेंडली है एलईडी

सबसे अहम बात साधारण बल्ब से निकलने वाली कार्बनडॉय-ऑक्साइड की मात्रा सीएफएल से निकलने वाली कार्बनडॉय-ऑक्साइड की मात्रा से 4 गुणा तक अधिक होती हैं। जहां सीएफएल में पारा आम बल्ब में मौजूद पारा का पांचवां हिस्सा ही होता हैं।तो वहीं इसकी मात्रा एलईडी में नाम मात्र की है।

इनपुट- इंडिया स्पेंड डॉट कॉम से।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi promised Delhi to supply 24 hours electricity supply. Where as Arvind Kejriwal promised to cut down power bills. Here is the unique solution for both.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X