क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समझिए पूरा माजरा, 13 महीने चुपचाप बैठी रही AAP और अचानक कन्हैया कुमार देशद्रोही बन गए?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। 9, नवमबर, वर्ष 2016 में जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी तत्कालीन जेएनयूएसयू अध्यक्ष और मौजूदा सीपीएम नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह की चार्जशीट को करीब साढ़े 13 महीने के अंतराल के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी है।

sedition

दरअसल, जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के करीब तीन वर्ष जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी , 2019 को करीब 1200 पन्नों में चार्जशीट में कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। इनमें उमर खालिद और अनिर्बान समेत 7 कश्मीरी छात्र शामिल थे, जिसे तब दिल्ली सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन अचानक देशद्रोह के मुकदमे को मंजूरी देकर केजरीवाल ने सभी को हैरत में डाल दिया।

sedition

गौरतलब है दिल्ली पुलिस को कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार की मंजूरी लेनी जरूरी है और दिल्ली सरकार की मंजूरी नहीं मिलने के चलते पिछले करीब साढ़े 13 माह से कन्हैया कुमार खुला घूम रहा है। इस बीच कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से किस्मत भी आजमा लिया और अभी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत पूरे बिहार में जन-गण-मन यात्रा भी निकाल कर रहा है।

sedition

Recommended Video

Kanhaiya Kumar ने कहा, sedition case चलाने की मंजूरी के लिए Thanku Kejriwal Govt. | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली सरकार के अचानक लिए फैसले से कन्हैया कुमार भी हतप्रभ है और आरोप लगाया है कि उक्त कार्रवाई उसके चुनाव तैयारियों को बाधा पहुंचाने के लिए की गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि अचानक दी गई कन्हैया कुमार के फाइल को मंजूरी केजरीवाल सरकार की एक फेस सेविंग टैक्टिस है ताकि लोगों का ध्यान दिल्ली दंगों से बांटा जा सके।

sedition

हालांकि कन्हैया कुमार के देशद्रोह केस की फाइल को मंजूरी देने के साथ ही केजरीवाल सरकार के चहेतों और प्रशंसकों की ओर से दिल्ली सरकार के फैसले की लानत-मलानत भी शुरू हो गई है। वयोवृद्ध फिल्म एक्ट्रेस शिमी ग्रेवाल ने केजरीवाल के फैसले पर अफसोस जताया है।

sedition

नाराज शिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरे दिल में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए जो भी सम्मान था वो खत्म हो गया है, मुझे अफसोस है कि मैंने कभी इनका बचाव किया था और इन्हें समर्थन दिया था।

वहीं, फैसले से नाराज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें, 'स्पाइनलेस तो प्रशंसा है, आप तो हैं ही नहीं, कितने में बिके?' अनुराग कश्यप ने यह प्रतिक्रिया कन्हैया कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दी।

Sedition

वहीं, केजरीवाल के फैसले से खार खाए खुद कन्हैया कुमार ने देशद्रोह के मुदकमे को मंजूरी मिलने की खबर मिलते ही ट्वीट में लिखा था, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।'

Sedition

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कन्हैया कुमार द्वारा किया गया उक्त ट्वीट दिल्ली की केजरीवाल सरकार के फैसले से आहत कन्हैया कुमार की हालत को बताने के लिए काफी है, जो यह संकेत देता है कि उन्होंने कभी भी केजरीवाल सरकार की ओर ऐसे किसी फैसले की उम्मीद नहीं की रही होगी।

Sedition


उल्लेखनीय है पिछले 13 महीने 14 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार समेत कुल 10 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार को फाइल भेजी थी, लेकिन शुक्रवार, 28 फरवरी तक केजरीवाल सरकार सोयी रही थी और उसकी नींद तब टूटी जब दिल्ली दंगे में AAP पार्षद ताहिर हुसैन बुरी तरह फंस गया है।

Sedition

क्योंकि पार्षद ताहिर हुसैन के मकान की छत पर दंगों में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और दंगों के दौरान सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो क्लिपिंग में उसके घर की छत से फेंके जा रहे पत्थर, पेट्रोल बम और तेजाब की पॉलीथिन चीख-चीखकर दंगे में उसकी संलिप्तता की गवाही दे रहे हैं।

sediton

यही कारण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पा्र्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दंगे और हत्या के आरोप में बुक किए गए ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित करने में देर नहीं की और अब ताहिर हुसैन के चलते पार्टी की मलिन हुई छवि से ध्यान हटाने के लिए बिना देर किए उन्होंने कन्हैया कुमार की फाइल को आनन-फानन में मंजूरी दे दी ताकि मीडिया में बहस के केंद्र ताहिर हुसैन के बजाय कन्हैया कुमार किया जा सके।

sedition

मालूम हो, पिछले 12-13 महीने से विपक्ष कांग्रेस पर कन्हैया कुमार को बचाने का आरोप लगा रही थी, लेकिन केजरीवाल टस से मस नहीं हुए थे। उल्टा उनका गृह विभाग कन्हैया कुमार के ऊपर लगाए देशद्रोह के मुकदमे को सबूतों के अभावों में गलत ठहरा रही थी, लेकिन एक दिन में ही केजरीवाल सरकार को न केवल सारे सबूत भी मिल गए और 13 महीने से लटके देशद्रोह के मुकदमे को मंजूरी की फाइल भी आगे बढ़ा दी गई।

sedition

हालांकि पिछले कुछ दिनों विपक्ष निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषियों की फांसी में हो रही देरी के लिए भी दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। आरोप था कि दिल्ली सरकार के अधीन जेल विभाग के जेल मैनुअल में संशोधन किए जाने से दोषियों को फांसी टालने में मदद कर रही है, जिसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट भी दिल्ली सरकार को फटकार चुकी है।

यह भी पढ़ें-कन्हैया कुमार की चार्जशीट में देरी, अब निर्भया दोषियों की फांसी में देरी, उठे केजरीवाल की मंशा पर सवाल?

13 माह 14 दिन बाद कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्जशीट को मिली मंजूरी

13 माह 14 दिन बाद कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्जशीट को मिली मंजूरी

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को फिलहाल दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दे ही। दिल्ली पुलिस द्वारा कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों पर देशद्रोह का चार्जशीट दाखिल की मंजूरी के लिए 13 महीने से अधिक हो चुका था, लेकिन केजरीवाल ने तब तक फाइल दिल्ली सरकार के गृह मंत्रालय में धूल खा रही है।

 तीन साल मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने तैयार की थी चार्जशीट

तीन साल मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने तैयार की थी चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने गत 14 जनवरी , 2019 को करीब तीन साल बाद मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने 1200 पन्नों में दाखिल अपनी चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान के साथ ही सात कश्मीरी छात्रों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर किया था। माना जा रहा है कि केजरीवाल अभियोजन को मंजूरी देने के पक्ष में नहीं है।

अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर जेएनयू में लगे थे राष्ट्रविरोधी नारे

अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर जेएनयू में लगे थे राष्ट्रविरोधी नारे

अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर जेएनयू में लगे थे राष्ट्रविरोधी नारे
9 फरवरी, वर्ष 2016 को संसद भवन पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने की बरसी पर राजधानी दिल्ली में स्थित जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी लगाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था और काफी हो-हल्ले के बाद दिल्ली पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा था।

कोर्ट से फटकार के बाद भी AAP सरकार ने 13 माह तक केस को मंजूरी नहीं दी

कोर्ट से फटकार के बाद भी AAP सरकार ने 13 माह तक केस को मंजूरी नहीं दी

कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ देशद्रोही की चार्जशीट फाइल को आगे बढ़ाने से तब केजरीवाल सरकार द्वारा यह आरोप लगाकर मना कर दिया गया कि उसने मुकदमा दायर करने से पूर्व दिल्ली सरकार की अनुमति नहीं ली गई, लेकिन कोर्ट के फटकार के बाद भी दिल्ली पुलिस द्वारा भेजी गई फाइल को करीब 13 माह तक केजरीवाल सरकार की मंजूरी के लिए इंतजार करना पड़ा।

सितंबर 2019 को अभियोजन के लिए मंजूरी नहीं देने का फैसला सुनाया

सितंबर 2019 को अभियोजन के लिए मंजूरी नहीं देने का फैसला सुनाया

दिल्ली पुलिस अभियोग की मंजूरी के लिए तब से केजरीवाल सरकार के चक्कर काट रही थी और अचानक सितंबर 2019 को ऐनवक्त जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के वक्त केजरीवाल सरकार ने कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ अभियोजन के लिए मंजूरी नहीं देने का फैसला कर लिया।

दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने कहा था कि देशद्रोह का केस नहीं बनता

दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने कहा था कि देशद्रोह का केस नहीं बनता

केजरीवाल सरकार द्वारा कहा गया दिल्ली पुलिस ने जो सबूत पेश किए हैं उनके आधार पर देशद्रोह का मामला नहीं बनता कि दिल्ली सरकार का गृह विभाग सभी तथ्यों पर विचार-विमर्श के बाद उचित निर्णय लेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल यह कहने से चूके कि मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। मामले पर दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने कहना था कि मामले में है। कारण स्पष्ट था कि केजरीवाल सरकार कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के अभियोजन के लिए मंजूरी के पक्ष में नहीं है।

निर्भया के दोषियों की फांसी देरी के लिए दिल्ली सरकार पर लगे आरोप

निर्भया के दोषियों की फांसी देरी के लिए दिल्ली सरकार पर लगे आरोप

वर्ष 2017 में पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद केजरीवाल सरकार ने निर्भया के चारो दोषियों की फांसी की प्रक्रिया में तत्परता नहीं दिखाई और वर्ष 2018 में दिल्ली सरकार के अधीन जेल के मैन्युअल में संशोधन कर दिया गया। नए जेल मैनुअल चलते ही निर्भया के चारों दोषी संशोधित नियम की आड़ में लगातार फांसी की तारीख टालने में सफल हो रहे हैं, जिससे निर्भया को इंसाफ मिलने में देरी हो रही है।

Comments
English summary
The Delhi Police has to get the approval of the Delhi government to prosecute treason against 10 people including Kanhaiya Kumar and Kanhaiya Kumar has been roaming open for the last 13 and a half months due to the non-approval of the Delhi government. Meanwhile, Kanhaiya Kumar also tried his luck from the Begusarai Lok Sabha seat of Bihar and is currently taking out a Jan-Gana-Man Yatra all over Bihar as part of the preparations for the Bihar assembly elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X