क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लाजमा थेरेपी से उत्साहित केजरीवाल बोले- हो सकता है कि किसी मुसलमान का प्लाजमा......

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले हफ्ते कोरोना मरीजों की तादाद घटने और प्लाजमा थेरेपी ट्रायल को अबतक मिली कामयाबी से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के लिए पिछला हफ्ता उससे पहले वाले हफ्ते से थोड़ा बेहतर रहा है। पिछले हफ्ते उससे पहले वाले हफ्ते से कम केस आए, कम लोगों की मृत्यु हुई और काफी लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। उन्होंने प्लाजमा थेरेपी ट्रायल पर भी बहुत खुशी जाहिर की है। हालांकि इसके बारे में फिलहाल विस्तार से कुछ बताने से इनकार किया है।

Recommended Video

Coronavirus: Delhi के CM Arvind Kejriwal ने लोगों से की Plasma Donate करने की अपील | वनइंडिया हिंदी
पिछला हफ्ता अच्छा रहा- अरविंद केजरीवाल

पिछला हफ्ता अच्छा रहा- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछला हफ्ता उससे पहले वाले हफ्ते से काफी अच्छा माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि सातवें हफ्ते में (पिछले से पिछले हफ्ते) 580 नए केस आए। एक बार तो हम घबरा गए थे। पिछले हफ्ते यानि 8वें में 622 नए केस आए हैं। यानि थोड़ा कम हुआ है। जबकि दुनिया भर में देखा गया है कि जब कोरोना बढ़ना शुरू करता है तो इतनी तेजी से बढ़ता है कि हफ्ता दर हफ्ता दो गुना, चार गुना, आठ गुना और सोलह गुना के दर से बढ़ता जाता है। फिर डबल पर डबल होता जाता है। उन्होंने कहा कि सातवें हफ्ते में 21 लोगों की मौत हुई, पिछले हफ्ते में 9 लोगों की मौत हुई। सातवें हफ्ते में 260 लोग ठीक हुए, पिछले हफ्ते 580 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, "एक तरह से पिछला हफ्ता अच्छा रहा। लोग बड़ी कठिनाइयों से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और इसी तरह से लॉकडाउन का पालन करते रहे तो हमें उम्मीद है कि इस महामारी से निजात पा सकते हैं। "

आज से आस-पड़ोस की गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खुलेंगी-सीएम

आज से आस-पड़ोस की गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खुलेंगी-सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की दो दिन पहले वाली एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में आज से जरूरी चीजों के अलावा भी कुछ गैर-जरूरी दुकानों जो आवासीय परिसरों, स्टैंडअलोन दुकानें होंगी और आस-पड़ोस की दुकानें होंगी उन्हें खोले जाने का फैसला किया है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि इनके अलावा कोई भी मार्केट, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स नहीं खोली जाएंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पहले कहा था कि वह 27 अप्रैल को समीक्षा के बाद रियायतों पर फैसला लेगी। लेकिन, आज 24 अप्रैल को आए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक बाकी गैर-जरूरी दुकानों को भी खोलने का फैसला किया है। हालांकि कंटेंनमेंट एरिया में किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं खोली जाएगी। उन्होंने साफ किया कि 3 मई तक केंद्र सरकार की 24 अप्रैल की गाइडलाइंस के मुताबिक भी और किसी चीज की दुकान या सर्विस शुरू करने की दिल्ली सरकार कोई इजाजत नहीं देने जा रही। उन्होंने कहा कि बहुत ही मेहनत से कोरोना पर थोड़ा नियंत्रण पाया है और अब किसी भी सूरत में उसे और नहीं बढ़ने देना है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि 3 मई के बाद केंद्र सरकार क्या फैसला करती है, उसी के हिसाब से वो दिल्ली में तय करेंगे कि आगे क्या करना है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही दिल्ली सरकार आगे की अपनी दिशा तय करेगी।

प्लाजमा बिना धर्म देखे बचा सकता है जान- मुख्यमंत्री

प्लाजमा बिना धर्म देखे बचा सकता है जान- मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल ने ये भी बताया कि प्लाजमा थेरेपी पर दिल्ली में जो ट्रायल चल रहा है उसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं और वो खुद एक-एक केस पर नजर रख रहे हैं। एलएनजेपी में एक मरीज की हालत काफी खराब थी,उन्हें प्लाजमा दिया गया और आज सुबह तक उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। सीएम बोले कि उनको देखकर हमारा उत्साह बढ़ा है कि प्लाजमा थेरेपी से इतने गंभीर मरीज भी ठीक हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो ठीक होकर घर जाएंगे अभी तो आईसीयू में ही हैं। केजरीवाल बोले कि ठीक होने मरीजों से गुजारिश कर रहा हूं कि आप प्लाजमा डोनेट कीजिए। मुझे खुशी है कि सभी लोग आगे आकर दूसरों की जान बचाना चाहते हैं। हर धर्म के लोग ऐसा सोच रहे हैं। इस दौरान वे बोले कि "मेरे मन में एक विचार आ रहा था कि कल को कोई मरीज मान लीजिए हिंदू है और बहुत सीरियस है। हो सकता है कि किसी मुसलमान का प्लाजमा उसकी जान बचाए। मान लीजिए कोई मरीज मुसलमान है, बहुत सीरियस है, हो सकता है कि किसी हिंदू का प्लाजमा, हिंदू के शरीर का प्लाजमा उसकी जान बचाए।" उनके मुताबिक कोरोना की बीमारी से हम ये सीख ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हम अक्षय रहना चाहते हैं तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारी धरती अक्षय रहे: पीएम मोदीइसे भी पढ़ें- हम अक्षय रहना चाहते हैं तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारी धरती अक्षय रहे: पीएम मोदी

English summary
Kejriwal excited by plasma therapy said - maybe a Muslim's plasma may save Hindu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X