क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केसीआर बोले- देश को कांग्रेस और बीजेपी मुक्त करने की ज़रूरत, क्षेत्रीय पार्टियों को साथ मिलकर बनानी चाहिए सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने आगामी लोकसभा चुनावों पर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। दोनों राष्ट्रीय पार्टियां बुरी तरह फेल हो गई है और इस बार देश में गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी सरकार बनेगी। उन्होंने पीएम मोदी के पांच साल के कार्यकाल को फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू नहीं पाएगी।

चुनाव बाद क्षेत्रीय पार्टियों को साथ आना चाहिए

चुनाव बाद क्षेत्रीय पार्टियों को साथ आना चाहिए

एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर ने विभिन्न मुद्दों पर बात की। केसीआर ने कहा कि चुनाव बाद क्षेत्रीय दलों को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि फेडरल फ्रंट को चुनाव बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत सरकार बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये किसी ने नहीं सोचा था कि एचडी देवगौड़ा और आईके गुजराल कभी देश के पीएम बनेंगे। उन्होंने ये जवाब उस सवाल पर दिया जिस पर उनसे पूछा गया था कि क्षेत्रीय पार्टियों का नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि मुझे चीजें मुझे बहुत स्पष्ट दिखाई दे रही हैं कि देश में कोई भी एक पार्टी सरकार नहीं बनाएगी। 2019 में चुनाव परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले होंगे। मैं ऐसी स्थिति की उम्मीद करता हूं चुनाव बाद क्षेत्रीय दलों को एक साथ मिलकर काम करना होगा, इससे देश को फायदा होगा।

बीजेपी की नहीं बनेगी सरकार

बीजेपी की नहीं बनेगी सरकार

केसीआर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2014 की तरह 2019 में बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। बीजेपी को 2014 के आम चुनाव में सारे राज्यों में फायदा हुआ था वो अब नहीं होगा। इस बार का परिदृश्य 2014 से बिल्कुल अलग होगा। दोनों राष्ट्रीय पार्टियां बुरी तरह फेल हुई हैं. लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को यूपीए और एनडीए से अधिक सीटें मिलेंगी।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी पर साधा निशाना

केसीआर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल पूरी तरह फेल रहा है। उन्होंने पांच सालों में किसानों, दलितों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। देश में पहली एक ऐसी गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी, जिसे अपने दम पर बहुमत मिला था। लेकिन ये सरकार बुरी तरह से विफल रही है। हर राज्य में बिजली की कमी है। उन्होंने कहा कि आज हम कहां खड़े हैं,जबकि हमारे पड़ोसी कहां हैं। चीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चीन की जीडीपी हमसे कम थी। पानी की कमी है, जबकि देश में जरूरत से ज्यादा पानी है।

ममता, अखिलेश, नीतीश की तारीफ की

ममता, अखिलेश, नीतीश की तारीफ की

टीआरएस प्रमुख केसीआर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो समझदार और शांत है। वो गुस्से वाली दिखती ज़रुर है। बंगाल में उन्होंने शानदार काम किया है। केसीआर ने नवीन पटनायक की तारीफ करते हुए कहा कि वो 19 साल से राज्य में सरकार चला रहे हैं। अखिलेश को लेकर उन्होंने कहा कि वो पढ़े लिखे और समझदार नेता हैं। नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी इमेज क्लीन रही है। उन्हें रेलवे में काम करने का अनुभव भी है। उन्होंने कहा कि परिस्थतियां बनी तो वो साथ आ सकते हैं। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि उनसे एक बार मेरी मुलाकात हुई है। अब वो मैच्योर हो रहे हैं। वहीं उनकी मां सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो समझदार और धैर्य वाली थीं।

नेताओं पर छापेमारी पर बीजेपी को घेरा

नेताओं पर छापेमारी पर बीजेपी को घेरा

केसीआर ने विपक्षी पार्टियों के ठिकानों पर छापेमारी पर कहा कि सभी पार्टियों के सदस्यों पर छापे पड़ रहे हैं? भाजपा के किसी भी व्यक्ति पर कभी छापा नहीं पड़ा है। यह कैसे संभव है? उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बारे में कहा कि वो अभी भी नहीं बदले हैं। उन्होंने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस के जमनमोहन रेड्डी को आंध्र में अच्छी सीटें मिलेंगी। तेलंगाना में उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अपने पीएम बनने पर उन्होंने कहा कि ये एजेंडा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम दुर्भाग्य से नेता-केंद्रित, व्यक्ति-केंद्रित मुद्दो पर बहस कर रहे हैं। लेकिन इसे मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए।

<strong>ये भी पढ़ें-सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किया बड़ा दावा</strong>ये भी पढ़ें-सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किया बड़ा दावा

Comments
English summary
kcr says BJP and the Congress miserably failed to run goverment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X