क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC12: जब अमिताभ ने पूछा रेलवे से जुड़ा सवाल, पीयूष गोयल ने Video शेयर कर कहा- 'आपको गर्व होगा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीविजन का चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) का 12वां सीजन इन दिलों दर्शकों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। केबीसी में एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल अक्सर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में शो में रेलवे से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसका वीडियो खुद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पीयूष गोयल ने वीडियो के साथ कैप्शन में कहा कि KBC में पूछे गए इस सवाल का जवाब सुन आपको गर्व होगा।

Recommended Video

KBC 12: Amitabh Bachchan ने पूछा Railways से जुड़ा सवाल, Piyush Goyal ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
पीयूष गोयल ने शेयर किया KBC का वीडियो

पीयूष गोयल ने शेयर किया KBC का वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के इस सीजन में अब तक तीन महिलाएं ही एक करोड़ रुपए जीतने में कामयाब हुई हैं। इस बीच बुधवार को ऑनएयर हुए एपिसोड में ऐसा लगा कि इस सीजन कोई पुरुष कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपए जीत सकता है, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। कानपुर के रहने वाले और चित्रकूट में क्लर्क के पद पर कार्यरत शिवम राजपूत एक करोड़ रुपए के सवाल से चूक गए और उन्होंने 50 लाख रुपयों के साथ गेम क्विट कर दिया।

केबीसी में अमिताभ ने पूछा रेलवे से संबंधित जवाब

केबीसी में अमिताभ ने पूछा रेलवे से संबंधित जवाब

खेल के बीच अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपयों के लिए शिवम से एक ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इसका वीडियो शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके। अमिताभ बच्चन ने शिवम से सवाल पूछा- उत्पादन के हिसाब से, विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौनसी है? इस सवाल का सही जवाब शिवम को नहीं पता था इसलिए उन्होंने लाइफलाइन 50-50 का इस्तेमाल किया।

शिवम में 25 लाख के सवाल का दिया सही जवाब

शिवम में 25 लाख के सवाल का दिया सही जवाब

बता दें कि इस सवाल के लिए शिवम के सामने रखे गए थे जिसमें से लाइफलाइन के बाद दो गलत जवाब हटा दिए गए। अब शिवम को 'सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई' और 'रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला' में से किसी एक को चुनना था। शिवम ने काफी सोच विचार के बाद ऑप्शन A यानी 'सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई' को चुना। हालांकि थोड़ी देर के सस्पेंस के बाद आमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में बताया कि यह जवाब सही है, और शिवम 25 लाख रुपए जीत गए।

पीयूष गोयल ने कहा- गर्व होगा

पीयूष गोयल ने कहा- गर्व होगा

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन द्वारा रेलवे से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को काफी गर्व महसूस हुआ। उन्होंने शो के वीडियो को छोटी सी क्लिप भी ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ शेयर की है। वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कौन बनेगा करोड़पति में जब पूछा गया कि विश्व की सबसे बड़ी ट्रेन कोच निर्माण फैक्ट्री कौन सी है? तो प्रतिभागी ने जो उत्तर दिया, वो सुनकर आपको गर्व होगा।' पीयूष गोयल का यह ट्वीट अब वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति में लिपि रावत नहीं दे सकी इस 25 लाख के सवाल का जवाब, क्या आपको है मालूम

English summary
Amitabh Bachchan asked Indian Railways related question Piyush Goyal shared video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X