क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC में कंटेस्‍टेंट ने राहुल गांधी की जगह चुना तेजस्‍वी सूर्या को, सांसद ने कहा, 'Bro! मुझे बहुत बुरा लग रहा है'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में उत्‍तर प्रदेश से आए नरेंद्र कुमार ने एक सवाल के जवाब के विकल्‍प के तौर पर देश के सबसे युवा सांसद तेजस्‍वी सूर्या का नाम लिया। अपने जवाब के साथ ही वह एक अच्‍छी-खासी रकम जीतने से चूक गए। अब सूर्या ने इस प्रतियोगी को अपने ही अंदाज में ढांढस बंधाया है और ट्विटर पर अपने ही तरीके से चुटीले जवाब से उसका गम हल्‍का करने की कोशिश की है। आपको बता दें कि तेजस्‍वी सूर्या जो साउथ बेंगलुरु से इस वर्ष चुने गए हैं, उनके नाम सबसे कम उम्र का सांसद होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनकी उम्र इस समय केवल 28 वर्ष है।

क्‍या था सवाल

क्‍या था सवाल

उत्‍तर प्रदेश के मथुरा से आए नरेंद्र कुमार से पूछा गया था, '17वीं लोकसभा में किस सांसद के पास जापानी मार्शल आर्ट अकिदो में ब्‍लैक बेल्‍ट है?' उन्‍हें चार विकल्‍प दिए गए थे, गौतम गंभीर, राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और तेजस्‍वी सूर्या। इस पर नरेंद्र जो कि जवाब को लेकर अनिश्चित थे उन्‍होंने तुक्‍का मारा। जवाब में उन्‍होंने तेजस्‍वी सूर्या का नाम लिया और गलत साबित हुए। सही जवाब था राहुल गांधी और इसके साथ वह छह लाख से ज्‍यादा की रकम जीतने से चूक गए।

सूर्या ने किया मजेदार ट्वीट

नरेंद्र को जवाब कुछ ही सेकेंड्स में इतना वायरल हो गया कि सूर्या को खुद ट्वीट करना पड़ गया। उन्‍होंने ट्वीट करके लिखा, 'भाई, मुझे आपके लिए बहुत बुरा महसूस हो रहा है। काश मेरे पास अकिदो में ब्‍लैक बेल्‍ट होती तो आज आप एक अमीर आदमी बन गए होते।' एक नवंबर को रात 9:44 मिनट पर किए सूर्या के ट्वीट को करीब 30,000 लोट लाइक कर चुके हैं। केबीसी के 11वें सीजन में हॉट सीट पर अमिताभ बच्‍चन के सामने थे। वह 10 सवालों का जवाब देकर 3,20,000 रुपए जीत चुके थे। उनके सामने 11वां सवाल आया तो कि 6,40,000 रुपए के लिए था।

साल 2000 में आया था पहला एपिसोड

साल 2000 में आया था पहला एपिसोड

केबीसी का पहला एपिसोड तीन जुलाई 2000 को टेलीकास्‍ट हुआ था और यह अमिताभ बच्‍चन का छोटे पर्दे पर डेब्‍यू था। यह रियल्‍टी शो एक ब्रिटिश प्रोग्राम, 'हू वॉन्‍ट्स टू बी ए मिलेनियर' पर आधारित है। इस कार्यक्रम पर ऑस्‍कर विनिंग फिल्‍म, 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' का भी निर्माण हो चुका है।

Comments
English summary
KBC contestant picks Tejasvi Surya instead of Rahul Gandhi and youngest MP says Bro, I feel bad for you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X