क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 12: इस सवाल का जवाब देकर तेज बहादुर ने जीते 50 लाख, क्या आज वो बनेंगे चौथे करोड़पति?

KBC 12: Tej Bahadur won 50 lakhs by answering this question, will he become the fourth millionaire today?

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति दिन पर दिन खूब पॉपुलर हो रहा है। केबीसी 12 के बुधवार के एपिसोड में प्रतियोगी तेज बहादुर सिंह ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन का इस्‍तेमाल करते हुए 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब दिया। वह आज रात के एपिसोड में 1 करोड़ रुपये में खेलना जारी रखेगे। सोनी टीवी ने 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के सवाल पर 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाले प्रतियोगी का प्रोमो साझा किया।

तेज प्रताप ने बिग बी को बताया कि रिश्‍तेदार उनका कैसे उड़ाते हैं मजाक

तेज प्रताप ने बिग बी को बताया कि रिश्‍तेदार उनका कैसे उड़ाते हैं मजाक

20 वर्षीय तेज किसान परिवार से हैं और आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार उनके सपनों और आकांक्षाओं का मजाक उड़ाते हैं। वे उसे खेती की ओर धकेलने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि केवल अमीर बच्चों को ही करियर के अलग-अलग रास्ते मिलते हैं। उन्होंने शो में अपने संघर्षों के बारे में बात की और अमिताभ बच्चन को यह भी बताया कि उनकी माँ ने अपनी जेवर गिरवी रखे ताकी वह केबीसी 12 में शामिल हो सकें। उन्होंने अपने परिवार को बेहतर भविष्य देने के लिए पढ़ाई करने और पैसे कमाने की इच्छा भी व्यक्त की। वह अपना एक घर बनवाना चाहते हैं और अपने भाई की पढ़ई का खर्च उठाना चाहते हैं।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

क्या आपको मालूम था इस 50 लाख के प्रश्‍न का जवाब

क्या आपको मालूम था इस 50 लाख के प्रश्‍न का जवाब

तेज को शो में आने के लिए प्ररित किया गया उन्‍होंने साझा किया गया कि वह लंबे समय से शो पर आने का इंतजार कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सवालों के बीच प्रेरित किया और सभी बाधाओं को हरा देने की उनकी इच्छा की प्रशंसा की। तेज ने अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल केबीसी 12 पर 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए किया। जानिए सवाल क्या था

जानिए 50 लाख के लिए पूछा गया तेज से ये प्रश्‍न

प्रश्‍न- किस सोवियत नेता ने 1986 में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित शांति की ताशकंद घोषणा की मध्यस्थता की?

विकल्प थे: निकोलाई तिखोनोव, एलेन्से कोसियगिन, निकिता ख्रुश्चेव और दिमित्री उस्तीनोव

सही उत्तर था: अलेक्सी कोसियगिन

"द कपिल शर्मा शो" में नेहा कक्‍कड़ के संग पहुंचे उनके नए नवेले पति रोहनप्रीत, चंदू ने बोली ऐसी बात कि कोई रोक न पाया हंसी, देखें वीडियो

क्या तेज बहादुर बन पाएंगे आज केबीसी 12 के पहले पुरुष करोड़पति

क्या तेज बहादुर बन पाएंगे आज केबीसी 12 के पहले पुरुष करोड़पति

बता दें शो में 50 लाख रुपये जीतने के बाद, तेज आज रात के एपिसोड में 1 करोड़ रुपये में खेगेंगे यदि वह इस सवाल का जवाब देने में कामयाब हो जाते है, तो वह केबीसी 12 में 1 करोड़ रुपये जीतने वाला पहला पुरुष प्रतियोगी बन जाएगा। सबसे पहले KBC 12 पर, दिल्ली की नाजिया नसीम पहली करोड़ पति बनीं। कांगड़ा की प्रतियोगी IPS मोहिता शर्मा दूसरी करोड़पति और बस्तर की अनूपा दास तीसरी करोडपति बनीं थी।

फिल्‍म इंडस्‍ट्री से आई एक और दुख भरी खबर अभिनेता-निर्माता यदा कृष्णा का हुआ निधनफिल्‍म इंडस्‍ट्री से आई एक और दुख भरी खबर अभिनेता-निर्माता यदा कृष्णा का हुआ निधन

Comments
English summary
KBC 12: Tej Bahadur won 50 lakhs by answering this question, will he become the fourth millionaire today?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X