क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ के इन 13 सवालों के जवाब देकर कांस्टेबल जसविंदर सिंह ने जीते 12.5 लाख रुपए, क्या आपको मालूम हैं जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन बुधवार से शुरू हो गया। इस सीजन को पहले की तरह एक्टर अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। 1 अक्टूबर के एपिसोड में कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर की तरह काम चुके महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट में पुलिस कॉन्स्टेबल जसविंदर सिंह चीमा ने हिस्सा लिया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जसविंदर कोरोना से लड़ाई में फ्रंट लाइन वॉरियर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना से लड़ाई के दौर में न सिर्फ लोगों बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा। चीमा ने क्विज शो में साढ़े 12 लाख की राशि जीती। आईए हम आपको बताते हैं वे कौन से सवाल थे, जो उनसे इस शो में पूछे गए।

ये था पहला सवाल

ये था पहला सवाल

1- 1000 रुपए के लिए पहला सवाल: दबंग सीरीज की फिल्म में सलमान खान के करेक्टर का क्या नाम है?
उत्तर: चुलबुल पांडे

2-भारत में इनमें से किस कार्ड पर उसकी वैधता अवधि अंकित होती है?
जवाब है- डेबिट कार्ड

3-किस सिख गुरू ने अपने निधन से कुछ समय पहले सभी सिखों से ये कहा था- सब सिखों को हुकुम है गुरु मानयो ग्रंथ?
जवाब है- गुरु गोबिंद सिंह

इस पड़ाव पर अटके जसविंदर

इस पड़ाव पर अटके जसविंदर

4-इनमें से कौन सा सूखा मेवा, बेल वाले पौधे से प्राप्त होता है? जवाब था- किशमिश (इस सवाल पर जसविंदर अटक गए, इसके बाद उन्हें फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन ली। इसके लिए उन्होंने करेंट एंड वर्ज अफेयर सब्जेट लिया। इसके बाद जो सवाल आया वो इस तरह है-
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन हैं?
इसका सही जवाब है- आदित्य ठाकरे

5- सवाल किस चक्रवात, जिसका नामकरण थाईलैंड द्वारा किया गया था. उसका अर्थ वहां की स्थानीय भाषा में आकाश होता है.
जवाब है- अम्फान ......इसी के साथ पहला पड़ाव पार करके हुए वो 20 हजार तक पहुंच गए

इस सवाल ने दिलाए 80 हजार रुपए

इस सवाल ने दिलाए 80 हजार रुपए

6-अगले सवाल में उन्हें एक ऑडियो सुनाई गई इस क्लिप में उन्हें अमित शाह की आवाज सुनाई गई और सवाल किया गया-
इस ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज सुनाई गई है वो इनमें से किस पद पर नहीं रहे हैं।
जवाब है- गुजरात के मुख्यमंत्री

7-सातवां सवाल आया कि, इस पक्षी को पहचानिए, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी माना जाता है।
इस सवाल में जसविंदर को पक्षियों की एक तस्वीर दिखाई गई
इसका सही जवाब है- सारस क्रेन
इसके साथ ही जसविंदर 40 हजार जीत गए

8-सबसे पहला सफल टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था?
इस सवाल पर जसविंदर अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन ली, इसके बाद वो इस सवाल का सही जवाब दे पाए और 80 हजार जीत गए।
सही जवाब है- चेचक

इस पड़ाव पर फिर अटके जसविंदर

इस पड़ाव पर फिर अटके जसविंदर

9-जसविंदर सिंह चीमा से 9वां प्रश्न पूछा गया- इस खिलाड़ी को पहचानिए। इस सवाल के साथ उन्हें एक वीडियो क्लिप दिखाई गई।
सही जवाब है- नीरज चोपड़ा

10वां सवाल - नए भारतीय मुद्र नोट और उन पर अंकित स्मारक की कौन सी जोड़ी सही नहीं है-
इस पर जसविंदर ने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। वहीं इस पर ऋचा अनुरुद्ध ने उनकी मदद करते हुए सही जवाब दिया। इस सवाल का सही जवाब है- Rs 200- हम्पी। इसी के साथ जसविंदर 3 लाख 20 हजार रुपए जीत गए।

11- 6,40,000 रुपये के लिए ग्यारहवां सवाल- जनवरी 2020 में अमेरिकी सैन्य ड्रोन हमले में इनमें से किस देश का एक प्रमुख जनरल मारा गया था?
सही जवाब है- ईरान.. इसके साथ ही उस दिन का खेल खत्म हो जाता है।

यहां पार किया 12.5 लाख का पड़ाव

यहां पार किया 12.5 लाख का पड़ाव

अगले दिन 12 सवाल पूछा जाता है कि, इनमें से कौन सा भारतीय राष्ट्रीय दिवस अपने संबंधित क्षेत्रों में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के जन्मदिन के साथ मेल नहीं खाता है?
जसविंदर ने पहले खेल छोड़ने का फैसला किया लेकिन फिर आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उत्तर दिया, जो सही उत्तर था। इसे बाद 13वें सवाल पर जसविंदर ने खेल क्विट कर दिया।

इस सवाल पर खेल छोड़ा

इस सवाल पर खेल छोड़ा

25 लाख के लिए 13 वां सवाल- किस भारतीय राजा ने अपनी सेना का आधुनिकीकरण करने के लिए नेपोलियन की सेना के जीन-बैप्टिस्ट वेंचुरा और जीन-फ्रेंकोइस एलार्ड के नेतृत्व में पेशेवर यूरोपीय सैनिकों को नियुक्त किया?

जसविंदर ने जोखिम नहीं लेने का फैसला किया और खेल छोड़ दिया। उन्होंने टीपू सुल्तान को जवाब दिया, लेकिन महाराजा रणजीत सिंह था

फोटो साभार: सोनी लिव

नाक में स्टिक डालकर कोरोना टेस्ट कराने से फटी महिला के दिमाग की झिल्ली, फिर ऐसे बची जाननाक में स्टिक डालकर कोरोना टेस्ट कराने से फटी महिला के दिमाग की झिल्ली, फिर ऐसे बची जान

Comments
English summary
KBC 12 season’s fourth contestant Jaswinder Singh Cheema win Rs 1250000 Amitabh Bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X