क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Grand Finale Today: आज रात प्रसारित होगा KBC 12 का लास्ट एपीसोड, Hot Seat पर नजर आएंगे कारगिल के वीर

Google Oneindia News

KBC 12 Grand Finale Today: जो चीज शुरू हुई है उसका अंत भी निश्चित है और यही जिंदगी का फलसफा भी है। जी हां, ऐसा ही एक सफर है केबीसी का, जो कि आज रात समाप्त हो रहा है। दरअसल केबीसी सीजन 12 का अंतिम एपीसोड आज रात प्रसारित होने वाला है। हर बार की तरह इस सीजन ने भी लोगों ने को काफी हंसाया है और खुश होने का मौका दिया है लेकिन आज यह शो लोगों से विदा ले रहा है। इसका ग्रैंड फिनाले सोनी टीवी पर रात नौ बजे प्रसारित होगा। 'सेटबैक का जवाब कमबैक से दो' की थीम पर शुरू हुए इस सीजन का अंतिम एपीसोड कारगिल के वीरों को समर्पित है।

करगिल वॉर के हीरोज के नाम है सीजन का आखिरी एपिसोड

करगिल वॉर के हीरोज के नाम है सीजन का आखिरी एपिसोड

शो के प्रोमो का आउट कर दिया गया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कारगिल के रीयल हीरो का परिचय करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक भावपूर्ण कविता भी पढ़ी है। हॉट सीट पर आपको परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार प्रमुख योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार बैठे नजर आएंगे, जो कि कारगिल युद्ध के कुछ दिल दहला देने वाली बातों को लोगों से शेयर करेंगे।

पहला एपीसोड 'कोरोना वारियर्स' को समर्पित था

26 जनवरी से पहले केबीसी के ये लास्ट एपीसोड मां भारती की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले देश के जवानों को समर्पित है। मालूम हो कि शो का पहला एपीसोड 'कोरोना वारियर्स' को समर्पित था।

यह पढ़ें: पुजारा को मैदान पर चोटिल देखकर बोली बेटी- 'पापा को जहां-जहां लगी है चोट, मैं वहां-वहां करूंगी Kiss'यह पढ़ें: पुजारा को मैदान पर चोटिल देखकर बोली बेटी- 'पापा को जहां-जहां लगी है चोट, मैं वहां-वहां करूंगी Kiss'

बेहद खास रहा केबीसी 12 का सीजन

बेहद खास रहा केबीसी 12 का सीजन

  • कोरोना काल में शुरू हुए केबीसी 12 का सफर काफी रोचक, यादगार और सफल रहा है।
  • इस बार का शो पिछले सारे एपीसोड में से अलग रहा।
  • 28 सितंबर, 2020 को केबीसी 12 की शुरुआत हुई थी।
  • इस बार के शो की थीम थी 'सेटबैक का जवाब कमबैक से दो', इस बार के शो को कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रसारित किया गया है।
  • इस बार शो में लाइव आडियंस नहीं है तो वहीं इस बार शो में बिग बी ने किसी से 'हैंडशेक' भी नहीं किया।
  • यही नहीं गेम में ऑडियंस पोल की जगह 'Flip the questions' लाइफलाइन का प्रयोग हो रहा है।
चार महिलाएं बनीं करोड़पति

चार महिलाएं बनीं करोड़पति

इस बार का शो इसलिए भी काफी खास रहा कि क्योंकि इस शो में अभी तक चार लोगों ने एक करोड़ रु जीते हैं और चारों ही महिलाएं हैं। इन चारों के नाम हैं नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनूपा दास और डॉक्टर नेहा शाह।लेकिन किसी ने भी 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया।

क्या होगा आज खास

क्या होगा आज खास

  • शो के ग्रांड फिनाले में कारगिल के वीरों का सम्मान किया जाएगा।
  • शो में आर्मी की एक शानदार बैंड परफॉर्मेंस भी होगी।
  • ग्रांड फिनाले में कारगिल हीरो सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह का होगा सम्मान।

कारगिल दिवस

भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला था और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ था और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

यह पढ़ें: KBC 12: बोले अमिताभ-'मैं थक गया हूं'

Comments
English summary
The Grand Finale of Kaun Banega Crorepati 12 will air Today. Finale of 'Kaun Banega Crorepati' 12 to honour Kargil War heroes, in the run-up to Republic Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X