क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 12: शानदार खेल रहीं थी फॉरेस्ट ऑफिसर अभिलाषा, लेकिन 25 लाख के इस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का प्रसारण जारी है। मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अभिलाषा राव ने हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत अजमाई। अभिलाषा पेशे से वन रेंज अधिकारी हैं, जो जंगलों में जीव-जंतुओं और प्रकृति की रक्षा के लिए काम करती हैं। शो में उन्होंने बतौर महिला वन अधिकारी के रूप में आने वाली चुनौतियों को साझा किया। अभिलाष खेल को शानदार तरीके से खेल रहीं थी, लेकिन 13वें सवाल पर आकर वो अकट गईं। काफी सोच-विचार के बाद आखिरकार उन्होंने खेल को वहीं पर छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि तब भी उन्होंने 12.5 लाख की राशि जीत ली थी।

ये था 25 लाख का सवाल

ये था 25 लाख का सवाल

अभिलाषा के काम से अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए। इसके बाद पूरे शो में उन्होंने अभिलाषा को "सर मैडम" कहकर संबोधित किया। अमिताभ ने अभिलाषा के सामने जो 13वां प्रश्न रखा वो स्पोर्ट्स बीट का था। जिसमें पूछा गया - "हॉकी के किस खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक TO Hell With Hockey है"। जिसके विकल्प थे- कप्तान रूप सिंह, मेजर ध्यानचंद, सैयद मुश्ताक अली और असलम शेर खान। अभिलाषा के पास इस सवाल के लिए कोई लाइफ लाइन नहीं थी। जिस वजह से उन्होंने खेल को यहीं पर छोड़ दिया। वैसे इस सवाल का सही उत्तर असलम शेर खान था।

ये सवाल भी पूछे गए

ये सवाल भी पूछे गए

सवाल- मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी 'एशियन पैराडाइज फ्लाईकैचर' जिसे सुल्तान बुलबुल भी कहा जाता है, इनमें से किस नाम से जाना जाता है?

विकल्प- पांडुबी, दुधराज, नभापति और चमकी

उत्तर- दुधराज

सवाल- नवंबर 2020 में भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन किस देश में मंत्री बनी?

विकल्प- फिजी, सिंगापुर, जमैका और न्यूजीलैंड

उत्तर- न्यूजीलैंड। अभिलाषा इस सवाल पर अटक गईं थी, इस वजह से उन्होंने फ्लिप द क्वेचन लाइफ लाइन चुनी ।

सवाल- किस भारतीय नेता ने सिविल सेवकों को "स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया" कहा?

विकल्प- पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ. राजेंद्र प्रसाद

उत्तर- सरदार वल्लभभाई पटेल। इस पर भी अभिलाषा अटक गईं थी, उन्होंने इसके लिए कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन चुनी।

आस्क दी एक्सपर्ट की ली मदद

आस्क दी एक्सपर्ट की ली मदद

सवाल- उस फूल की पहचान करें जिसका वजन लगभग 11 किलोग्राम है और यह दुनिया का सबसे बड़ा फूल है?

विकल्प- पोजीडोनिया, रैफलेसिया, पंडो और मूनफ्लॉवर

उत्तर- रैफलेसिया

सवाल- महाभारत में वर्णित इनमें से कौन सा वन है जहां पांडवों ने अपने 12 साल के जीवन का एक बड़ा हिस्सा निर्वासन में बिताया था?

विकल्प- काम्याका, दंडकारण्य, खंडवा और द्रोणागिरि

जवाब- काम्याका। इसके लिए अभिलाषा ने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफलाइन ली।

केबीसी में जानिए कौन सा ऐसा पहला सवाल था जिस पर कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ी 2 लाइफलाइनकेबीसी में जानिए कौन सा ऐसा पहला सवाल था जिस पर कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ी 2 लाइफलाइन

Comments
English summary
KBC 12: Forest officer Abhilasha not know answer of 25 lakhs this question
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X