क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 12: क्या आप बिग बी के 25 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब दे सकते हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का मौजूदा सीजन लोगों के बीच काफी तेजी से अपनी पैठ बना रहा है। बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन को इस शो में काफी पसंद किया जाता है। जिस अंदाज में वह प्रतियोगियों से सवाल पूछते हैं वह हर किसी को पसंद है। हर रोज नए-नए प्रतियोगी शो में हिस्सा ले रहे हैं और उनसे पूछे जाने वाले सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शो के दौरान अमिताब बच्चन ने राज लक्ष्मी से जो सवाल पूछा वह चर्चा का विषय बन गया। यह सवाल 25 लाख रुपए के लिए था।

Recommended Video

KBC 12: क्या आप जानते हैं Mahatma Gandhi किसे कहते थे 'अजातशत्रु'? | वनइंडिया हिंदी
12.5 लाख जीत छोड़ा शो

12.5 लाख जीत छोड़ा शो

राज लक्ष्मी जोकि बिहार के पटना से हैं, उन्होंने इस शो में 12.5 लाख रुपए जीते थे। हालांकि राज लक्ष्मी ने बिना किसी मदद के 10 हजार रुपए के पहले पड़ाव को पूरा कर लिया था। लेकिन 20 हजार रुपए के सवाल पर उन्हें अपनी पहली लाइफलाइन फोन अ फ्रैंड का इस्तेमाल करना पड़ा। राजलक्ष्मी से पूछा गया था कि शरीर में सबसे बड़ा और भारी मांस कौन सा है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि मणिकर्णिका घाट कहां है, यह 40 हजार रुपए का सवाल था। इसके लिए भी राजलक्ष्मी ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। एक्सपर्ट की मदद से इस सवाल का सही जवाब देकर वह 80 हजार रुपए के पड़ाव पर पहुंची गईं।

नहीं दे सकीं जवाब

नहीं दे सकीं जवाब

लेकिन जब राजलक्ष्मी से 25 लाख रुपए का सवाल पूछा गया तो इस सवाल का राजलक्ष्मी जवाब नहीं दे सकीं और उन्होंने सो छोड़ने का फैसला लिया। उनसे पूछा गया कि महात्मा गांधी किसे अजातशत्रु बुलाते थे। इस सवाल का जवाब राजलक्ष्मी को नहीं पता था, लिहाजा उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए 12.5 लाख रुपए लेकर शो को छोड़ने का फैसला लिया। इस सवाल का सही जवाब डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद है।

राजलक्ष्मी से पूछे गए दिलचस्प सवाल

राजलक्ष्मी से पूछे गए दिलचस्प सवाल

बता दें कि राजलक्ष्मी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह है। वह अपनी पढ़ाई के साथ अपने भाई-बहनों को भी पढ़ाती है। पिता के बिजनेस को भी राजलक्ष्मी ने संभाल रखा है। राजलक्ष्मी से पूछे गए कुछ दिलचस्प सवाल
1- बच्चों की बीच मिठाई के नाम से प्रसिद्ध इस चीज का क्या नाम है
जवाब- बुढ़िया के बाल
2- श्रुति और बिट्टू की कहानी बताती कौन सी फिल्म है जिसमे दोनों दिल्ली में वेडिंग प्लानिंग बिजनेस करते हैं
जवाब- बैंड बाजा बारात
3- किस खेल में हर टीम के खिलाड़ियों के सदस्यों की संख्या अलग-अलग हो सकती है
जवाब-कबड्डी
4- किस फिल्म के शीर्षक में बताई गई संख्याओं का योग सर्वाधिक है
जवाब- नौ दो ग्यारह
5- मानव शरीर में सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा है
जवाब- लीवर
6- वीडियो क्लिप में इस चरित्र का बचपन किस शहर में बीता
जवाब- वाराणसी
7- कौन सा जानवर सर्वभक्षी है
जवाब - भालू
8- जनतंत्र का जन्म कविता किसने लिखी, जिसमे सिंघासन खाली करो के जनता आती है लाइन है
जवाब- -रामधारी सिंह दिनकर

इसे भी पढ़ें-लड़की ने खाना बनाते हुए गर्म कढ़ाई के साथ किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा VIDEOइसे भी पढ़ें-लड़की ने खाना बनाते हुए गर्म कढ़ाई के साथ किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा VIDEO

Comments
English summary
KBC 12: Can you answer this 25 lakh rs question which Bihar's Raj Lakhmi could not.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X