क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 12: अमिताभ बच्चन ने बताया स्कूल के दिनों का किस्सा, जब इस गलती के लिए उनकी बेल्ट से हुई थी पिटाई

Google Oneindia News

मुंबई। Kaun Banega Crorepati 12: टीवी का फेसम क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (KBC 12)का ये पूरा हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति के खेल के नए एपिसोड की शुरुआत प्रिया कौर से साथ की। शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में विशेष मेहमान के तौर पर हॉट सीट पर भोपाल के जहांगीराबाद के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिसिंपल उषा खरे पहुंचीं। साथ ही महाराष्ट्र के सोलापुर के जिला परिषद प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत दिसले ने भी शो में हिस्सा लिया। इन दोनों कर्मवीर का साथ अभिनेता बोमन ईरानी(Boman Irani) ने दिया। शो के दौरान अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा किस्सा साझा करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी स्कल के दिनों का शानदार किस्सा शेयर किया।

Recommended Video

KBC 12 Karamveer Special: KBC में पहुंचे Actor Boman Irani, पूछे गए ये सवाल | वनइंडिया हिंदी
'एक रॉक वाइपर ने हम पर हमला कर दिया...'

'एक रॉक वाइपर ने हम पर हमला कर दिया...'

खेल के बीच में एक्टर बोमन ईरानी ने शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन से पूछा कि बचपन में वह कैसे स्‍टूडेंट थे? इस पर बिग ने बताया, 'मैं बहुत डरपोक था। बहुत सी चीजें हम करते थे जो चोरी छिपे करते थे और कभी बताते नहीं थे किसी को। बिग बी ने एक किस्‍सा शेयर करते हुए बताया कि 'एक दुर्घटना हो गई थी मेरे साथ। एक रॉक वाइपर (सांप) निकल आया था। हम चार लोग थे। उसने हम पर हमला कर दिया। हम सब भागे वहां से। तभी सड़क के दूसरी ओर हमने देखा एक शिकारी जा रहा था। हमने उससे कहा कि वहां सांप निकल आया है। तब उसने गोली निकाली और उसे मार दिया।

मरा हुआ सांप लेकर स्कूल पहुंचे: बिग बी

मरा हुआ सांप लेकर स्कूल पहुंचे: बिग बी

बिग बी ने आगे बताया कि, मुझे लगा कि यह तो बहुत बड़ी चीज हो गई। मैंने अपनी हॉकी स्टिक निकाली और सांप को उस पर लटकाकर स्कूल पहुंचे। अपने स्‍कूल में उसे जीत के तौर पर दिखाया। फिर जब प्रिंसिपल को इसका पता चला तो उन्‍होंने उन लोगों से इस बारे में पूछा। थोड़ी देर के बाद प्रिसिंपल साहब आए और कहा कि अच्छा ये सांप मारा है आपने। हमारे प्रिसिंपल ब्रिटिशर थे तो एक ब्रिटिश माहौल था। सच्चाई बहुत महत्वपूर्ण होती थी। प्रिसिंपल ने मुझसे पूछा "आपको पता है कि आपने गलत किया है? मैंने कहा जी सर। मैं आपको छह बार बेल्ट से मारने वाला हूं। मैंने कहा- थैंक्यू सर।

'हमारे पिछवाड़े पर पड़े बेंत'

'हमारे पिछवाड़े पर पड़े बेंत'

अमिताभ बच्चन ने बताया कि, अलग एक कमरा था जहां पर तेल लगी हुए बहुत सारे बेंत पड़े रहते थे। मुझे और मेरे दोस्तों को व्हीलचेयर के हैंडल पकड़ने के लिए कहा गया। इसके बाद पीछे से हमें बेंत पड़े। बिग ने बताया कि, जब वह बेंत पड़ती थी सांस निकल जाती थी लेकिन कार्यक्रम यह था कि इसके बाद भी उनसे जाकर बोलना पड़ता था थैंक्यू सर। बिग बी ने बताया कि, 'इस तरह की बहुत यादें हैं स्कूल के दिनों की, उसे फिर कभी साझा करेंगे। बिग बी की ये मजेदार बातें सुनकर बोमन ईरानी और अन्य मेहमान अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

बचपन में मैं हकलाता था: बोमन

बचपन में मैं हकलाता था: बोमन

वहीं जब अमिताभ बच्चन बोमन ईरानी से पूछते हैं कि, आप स्कूल के दिनों में कैसे विद्यार्थी रहे हैं? तो बोमन कहते हैं कि, 'मेरी मां ने मुझे पाला है। जब मैं छोटा था तो मुझे बोलने में दिक्कत होती थी। मैं हकलाने लगता था, जुबान निकालकर बात करता था। उस वक्त लोग मेरा बहुत मजाक उड़ाते थे। मुझे लगता था कि कोई कमी है मुझमें। मैं खुश तब होता था जब मैं स्टेज पर जाता था। गाना गाने के दौरान, परफॉर्मेंस के दौरान, मैं आत्मविश्वास से भरा होता था हालांकि मैं शांत था। फिर मेरी मां ने मुझे स्पीच थेरेपिस्ट के पास भेजा। तब जाकर मुझे खुद पर भरोसा आने लगा। मेरी मां ने हमेशा मुझे प्रेरित किया।

इस वजह से मिठाई नहीं खा सकते Amitabh Bachchan, तस्वीर शेयर कर कहा- इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकताइस वजह से मिठाई नहीं खा सकते Amitabh Bachchan, तस्वीर शेयर कर कहा- इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता

Comments
English summary
KBC 12 Amitabh Bachchan shares an incident from his school days, got a beating from his principal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X