क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 11: 1200 बच्चों की हैं 'मां', 20 साल की उम्र में श्मशान में गुजारी रातें, नहीं था घर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन का बेहद पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का 11वां सीजन शुरू हो गया है। इस शो का हिस्सा बनने वाले प्रतिभागियों के बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को रहती है। वहीं, कौन बनेगा करोड़पति-11 में शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में समाज सेविका सिंधुताई सपकाल ने हिस्सा लिया। बिग बी ने उनके पैर छुए और फिर सिंधुताई को हॉटसीट पर बैठाया।

केबीसी के स्पेशल एपिसोड में

केबीसी के स्पेशल एपिसोड में

समाज सेविका सिंधुताई सपकाल का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। केबीसी के स्पेशल एपिसोड में उन्होंने अपने संघर्षों की कहानी बताई। उन्होंने बताया, 'मैं 20 साल की थी और मेरी बच्ची ममता 10 की दिन की थी। उस वक्त मेरे ससुरालवालों ने मुझे घर से निकाल दिया था। यहां तक कि मेरी मां ने भी मुझे घर से निकाल दिया था। मुझे समझ नहीं आया मैं क्या करूं और इतनी छोटी बच्ची को लेकर कहां जाऊं।'

रात में श्मशान में सोती थी

रात में श्मशान में सोती थी

सिंधुताई ने बताया, 'मेरे पास खाने-रहने के लिए कुछ नहीं था, तब मैं ट्रेन में घूमा करती थी और इसके बाद पेट पालने के लिए ट्रेन में गाना शुरू कर दिया। मेरे पास घर भी नहीं था, मैं भिखारियों के साथ खाना खाती थी। दिन तो निकल जाता था लेकिन सवाल रात का था। मैं केवल 20 साल की थी और तब मुझे मर्दों से बहुत डर लगता था। कुछ समझ नहीं तो मैं जाकर श्मशान में सोती थी क्योंकि रात को वहां पर कोई नहीं जाता। वहां तो मरने के बाद ही कोई जाता है। अगर कोई रात को मुझे वहां देख लेता था तो भूत-भूत कहकर डरकर भाग जाता था।'

बाद में अनाथ बच्चों की देखरेख का काम शुरू कर दिया

बाद में अनाथ बच्चों की देखरेख का काम शुरू कर दिया

सिंधुताई ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मिल बांटकर खाया और अनाथों की मां हो गई, जिसका कोई नहीं उसकी मैं मां। सिंधुताई ने अनाथ बच्चों की देखरेख का काम शुरू कर दिया, पहले उन्हें लगा कि उनकी अपनी बच्ची उनके साथ रहेगी तो दूसरे बच्चों के ये ना लगे कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी ममता को खुद से दूर कर दिया।

1200 बच्चों की 'मां' हैं सिंधुताई

1200 बच्चों की 'मां' हैं सिंधुताई

सिंधुताई को अनाथों की मां कहते हैं। सिंधुताई जब किसी बच्चे को सड़क के किनारे रोता देखती हैं तो अपना बना लेती हैं। उनके परिवार में 207 जमाई, 36 बहू और 450 से भी ज्यादा पोते-पोतियां हैं और 1200 बच्चे हैं। उनको राष्ट्रपति सम्मान के अलावा 750 अवॉर्ड मिल चुके हैं। वे आज भी अपना काम उसी तरीके से करती हैं जैसा शुरुआती दिनों में करती थीं। उन्होंने अपनी बेटी ममता के साथ केबीसी में हॉटसीट शेयर किया। उस दौरान, अमिताभ बच्चन उनकी कहानी सुनकर भावुक हो गए थे।

Comments
English summary
kbc 11: sindhutai sapkal appears in karmveer special episode with amitabh bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X