क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC में बिहार के एक और लाल ने किया कमाल, जीते 1 करोड़, अब 7 करोड़ के सवाल पर टिकीं नजरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन को तीसरा करोड़पति मिल गया है। दिलचस्प बात ये है कि तीसरे करोड़पति भी बिहार के रहने हैं। इसके पहले, जहानाबाद के सनोज राज ने एक करोड़ की राशि जीती थी और वे इस 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने थे। बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा ने केबीसी में 1 करोड़ रु जीते और इस तरह वे इस सीजन के तीसरे करोड़पति बन गए। गौतम एक करोड़ की राशि जीतने के साथ ही सात करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं। गौतम के लिए ये सफर आसान नहीं था।

गौतम कुमार झा बने तीसरे करोड़पति

गौतम कुमार झा बने तीसरे करोड़पति

सोनी टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए केबीसी के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि गौतम अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं। तभी अमिताभ खुशी से कहते हैं एक करोड़, इसके बाद गौतम अपनी पत्नी को गले लगा लेते हैं। प्रोमो से पता चलता है कि गौतम एक करोड़ रु की राशि अपने नाम कर चुके हैं। गौतम से इसके बाद बिग बी सात करोड़ रू का 16वां सवाल पूछते हैं।

ये भी पढ़ें: अमित शाह का तंज, मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेस वालों के पेट में होता है दर्दये भी पढ़ें: अमित शाह का तंज, मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेस वालों के पेट में होता है दर्द

बिहार के रहने वाले हैं गौतम

अगले एपिसोड में पता चलेगा कि गौतम सात करोड़ के सवाल का जवाब देकर ये रकम जीतने की कोशिश करते हैं या फिर गेम क्विट कर एक करोड़ के साथ घर जाते हैं। बता दें कि गौतम के पास अब कोई लाइफलाइन नहीं बची है। कौन बनेगा करोड़पति का अगला एपिसोड सोमवार को प्रसारित किया जाएगा। गौतम कुमार झा ने आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की है। अभी वे रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वे पश्चिम बंगाल के आद्रा में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

अब 7 करोड़ के सवाल पर टिकीं नजरें

अब 7 करोड़ के सवाल पर टिकीं नजरें

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियेलिटी शो में बिहार के जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज ने 1 करोड़ की राशि जीतकर केबीसी के 11वें सीजन को उसका पहला करोड़पति दिया था। सनोज से पहले तक इस सीजन में केवल 2 कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे। इनाम जीतने के बाद सनोज ने बताया था कि उन्होंने आज तक सपने में भी 1 करोड़ रु नहीं देखे थे।

गौतम से पहले, बिहार के सनोज ने जीते थे एक करोड़

गौतम से पहले, बिहार के सनोज ने जीते थे एक करोड़

वहीं, सनोज के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबीता ताड़े एक करोड़ रु जीतने में कामयाब रही थीं। बबीता केबीसी-11 की दूसरी करोड़पति बनी थीं। बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील बनाने वालीं कुक हैं। बबीता ने बताया था कि वह 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं और इस काम के लिए उनको 1500 रु का वेतन मिलता है। साथ ही बबीता ने ये भी बताया था कि इस काम और इतने से पैसे से उनको कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि बच्चों के लिए उनको खिचड़ी बनाना पसंद है।

Comments
English summary
kbc 11: gautam kumar jha becomes third crorepati of the season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X