क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC की आखिरी कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आपको मालूम है इसका जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आखिरी एपिसोड शुक्रवार को प्रसारित किया गया। महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम शो ने 11वें सीजन में जमकर सुर्खियां बटोरीं। शो को पसंद करने के लिए अमिताभ बच्चन ने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया। इस शो के दौरान कर्मवीर स्पेशल एपिसोड को भी लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं, शुक्रवार को इस गेम शो की आखिरी कंटेस्टेंट के तौर पर सुखविंदर हॉट सीट पर पहुंची थीं।

होम ट्यूटर हैं सुखविंदर कौर

होम ट्यूटर हैं सुखविंदर कौर

पंजाब की रहने वाली सुखविंदर कौर होम ट्यूटर हैं। केबीसी में हॉट सीट पर पहुंचकर वह बेहद खुश थीं। उन्होंने शो के दौरान बताया कि जीती हुई राशि से वे अपने पति के लिए बाइक खरीदना चाहती हैं। मुस्कुराते हुए बिग बी ने सुखविंदर से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया। सुखविंदर को शुरुआती सवालों से कोई खास दिक्कत नहीं हुई लेकिन छठे सवाल पर पहली बार उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। सुखविंदर ने लाइफलाइन के लिए पहली बार ऑडिएंस पोल का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें: GDP पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- 'क्या किसी वादे का हिसाब मिलेगा?ये भी पढ़ें: GDP पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- 'क्या किसी वादे का हिसाब मिलेगा?

आखिरी एपिसोड में हॉट सीट पर पहुंची थीं

आखिरी एपिसोड में हॉट सीट पर पहुंची थीं

इसके बाद उन्होंने 10वें सवाल पर एक और लाइफलाइन एक्सपर्ट ओपिनियन का इस्तेमाल किया। यहां वह 3 लाख 20 हजार की राशि जीतने में कामयाब रहीं। इस दौरान वे लगातार अमिताभ बच्चन से अपने बारे में बात करती रहीं और सवाल-जवाब के सिलसिले के दौरान बिग बी मुस्कुराते रहे। जब 3.20 लाख जीत गईं सुखविंदर तो अमिताभ ने मजाकिया लहजे में उनसे कहा कि इतने पैसे में दो-तीन बाइक आ ही जाएगी। इसपर सुखविंदर समेत तमाम दर्शक हंसने लगते हैं।

12 लाख 50 हजार जीतकर गईं वापस

12 लाख 50 हजार जीतकर गईं वापस

सुखविंदर ने एक-एक कर सवालों का जवाब दिया और वह 12 लाख 50 हजार रु तक जीत चुकीं थीं। अब उनसे सामने अमिताभ ने 25 लाख रु का सवाल रखा। सुखविंदर के सामने 25 लाख रु का सवाल था, 'नोबेल शांति पुरस्कार से संबंधित किस गैर-सरकारी संगठन की स्थापना पीटर बेनेन्सन ने 1961 में की थी?' इसका सही जवाब सुखविंदर को नहीं मालूम था, इसलिए रिस्क ना लेते हुए उन्होंने यहीं पर गेम से क्विट कर लिया। इस तरह वह 12 लाख 50 हजार जीतकर गईं। इस सवाल का सही जवाब था- एमनेस्टी इंटरनेशनल। करोड़पति' सीजन-11 को अबकी चार करोड़पति कंटेस्टेंट मिले।

Comments
English summary
kbc 11 finale last contestant sukhvinder kaur wins 12 lakh 50 thousands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X