क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC में सेना से जुड़े इस सवाल का जवाब देकर कंटेस्टेंट ने जीते 6.40 लाख, क्या आप जानते हैं जवाब?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केबीसी के 32वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पंजाब के बल्ताना के रहने वाले अभिषेक झा पहुंचे थे। केबीसी में पहुंचे अभिषेक ने अपने बारे में बताया कि वे बचपन से हकलाने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अभिषेक साफ बोलने के लिए लगातार मेहनत करते रहे, जिसके बाद आखिरकार वे अपने प्रयास में कामयाब रहे। अभिषेक सेल्स की जॉब करते हैं।

6.40 लाख का ये सवाल था सामने

6.40 लाख का ये सवाल था सामने

केबीसी में अभिषेक ने सेना से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया और 6.40 लाख रु जीतने में कामयाब रहे। 11वें सवाल को लेकर अभिषेक कंफर्म नहीं थे, उन्होंने अंदाजा लगातार इसका जवाब दिया और उनका उत्तर सही निकला। 2 लाइफलाइन के रहते अभिषेक ने रिस्क लिया और वे 6.40 लाख जीतने में कामयाब रहे। इस सवाल के जवाब के साथ UR शो का समय समाप्त हो गया, बाकी का गेम अगले एपिसोड में होगा। अभिषेक से 11वां सवाल पूछा गया था,'रामस्वामी परमेश्वरन को किस देश में 'ऑपरेशन पवन' के दौरान उनकी सेवाओं के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।' इसका जवाब था- श्रीलंका।

ये भी पढ़ें: केबीसी में पहुंचे इस कंटेस्टेंट ने ही पूछ लिया अमिताभ बच्चन से सवाल, मुश्किल में पड़ गए बिग बीये भी पढ़ें: केबीसी में पहुंचे इस कंटेस्टेंट ने ही पूछ लिया अमिताभ बच्चन से सवाल, मुश्किल में पड़ गए बिग बी

अभिषेक ने दिया सही जवाब

अभिषेक ने दिया सही जवाब

शो के दौरान अभिषेक से एक और सवाल किया गया, 'भारतीय कानून प्रणाली में 'अग्रिम', 'अंतरिम' और 'नियमित' इनमें से किसके प्रकार हैं? इसका सही जवाब था- जमानत। वहीं, शो के दौरान अभिषेक ने एक बार अमिताभ बच्चन को मुश्किल में डाल दिया था जब उन्होंने बिग बी से सवाल करने की इजाजत मांगी। अमिताभ ने इजाजत दी तो अभिषेक ने केबीसी-11 में अमिताभ बच्चन से पूछा कि भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर एक फिल्म आई थी बॉम्बे टॉकिज। इस फिल्म में आपने खुद ही अपना किरदार निभाया था। इस दौरान फिल्म में जब एक शख्स टैक्सी से आपके घर जाता है तो उसे 5000 रु किराया देना पड़ता है। अभिषेक ने पूछा, 'मैं आपसे जानना चाहता हूं कि क्या वाकई स्टेशन से आपके घर तक का किराया 5 हजार रु है।'

अभिषेक ने अपने बारे में बताई कई बातें

अभिषेक ने अपने बारे में बताई कई बातें

इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि बड़े-बड़े शहरों में रास्ते लंबे होते हैं तो कभी-कभी इतना किराया लग जाता है। अभिषेक हालांकि, बिग बी के जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं। वे कहते हैं कि फिल्म में ऑटो ड्राइवर ने तो कहा था कि अगर किसी खान, खन्ना या कपूर के घर जाना होता हो 500 में भी छोड़ देता लेकिन बच्चन साहब के यहां आए तो इसलिए 5 हजार रु ले रहे हैं। अभिषेक की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगे।

Comments
English summary
kbc-11: abhishek jha from punjab wins 6 lakh 40 thousands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X